5 गुमनाम खिलाड़ी, जो आईपीएल 2021 की नीलामी में रातों रात बने करोड़पति

Published - 20 Feb 2021, 04:48 AM

आईपीएल 2021

आईपीएल 2021 के लिए चेन्नई में 18 फरवरी को खिलाड़ियों की नीलामी हुई। इस बार ऑक्शन के लिए 1097 खिलाड़ियों ने नाम ड्राफ्ट किया था, लेकिन 292 खिलाड़ियों को बोली लगाने के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया था। इस ऑक्शन में सभी 8 फ्रेंचाइजियों ने मिलाकर 145.30 करोड़ रुपये की खरीददारी की।

57 खिलाड़ियों पर बोली लगी, जिने में 22 विदेशी खिलाड़ी शामिल रहे। बेहद रोमांचक रहे इस ऑक्शन की सबसे बड़ी खबर रहे क्रिस मॉरिस। ऑलराउंडर खिलाड़ी को राजस्थान रॉयल्स ने 16 करोड़ 25 लाख रुपये में खरीदकर अपनी टीम में शामिल किया। इसी के साथ वह इतिहास रचते हुए आईपीएल ऑक्शन में सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।

जाने - पहचाने और बड़े-बड़े खिलाड़ियों के अलावा कुछ ऐसे खिलाड़ियों पर भी करोड़ों की बोली लगी, जिन्हें शायद ही आप जानते होंगे। तो आइए इस आर्टिकल में आपको मालामाल हुए उन 5 खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं, जिनके बारे में शायद ज्यादा नहीं जानते होंगे आप।

5 खिलाड़ियों पर लगी करोड़ों की बोली

1- काइली जैमिसन

काईली जैमिसन

6 फुट 9 इंच के कद वाले न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज काइली जैमिसन ने पहली बार आईपीएल ऑक्शन में नाम दिया। जहां, वह पहले ऑक्शन में ही सबसे अधिक कीमत पर बिकने वाले दूसरे खिलाड़ी रहे। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने काइली को 15 करोड़ रुपये में खरीदकर अपनी टीम के साथ जोड़ा।

किवी पेसर को खरीदने के लिए किंग्स इलेवन पंजाब और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच लंबी जंग चली, लेकिन आखिर में काईली आरसीबी में शामिल हुए। इस तेज गेंदबाज के बारे में शायद आप ज्यादा ना जानते हो, लेकिन इस खिलाड़ी ने 2020 में भारत के खिलाफ अपनी घरेलू परिस्थितियों में डेब्यू किया था और भारतीय बल्लेबाजी इकाई के खिलाफ कमाल की गेंदबाजी की थी।

काइली ने अब तक न्यूजीलैंड के लिए 6 टेस्ट, 2 वनडे और 4 टी20आई मुकाबले खेले हैं। जिसमें उन्होंने क्रमश: 36, 3, 3 विकेट चटकाए हैं। काइली ना केवल कमाल के पेसर हैं बल्कि वह निचले क्रम पर आकर चौके-छक्के भी लगाने में माहिर हैं। दूसरी तरफ यदि आप काइली के T20s आंकड़ों पर गौर करें, तो उन्होंने 38 मैच खेले हैं, जिसमें 20.59 के औसत से 54 विकेट लेने के साथ ही उन्होंने 138.68 के औसत से 190 रन भी बनाए हैं।

2- चेतन सकारिया

चेतन सकरिया

राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2021 के लिए तेज गेंदबाज चेतन सकारिया को 1.20 लाख रुपये में खरीदकर अपनी टीम में शामिल किया है। सकारिया पहली बार आईपीएल का हिस्सा नहीं हैं, वह यूएई में खेले गए आईपीएल 2020 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ एक नेट बॉलर के रूप में गए थे।

इस ऑक्शन में भी आरसीबी ने सकारिया पर बोली लगाई लेकिन 1 करोड़ 20 लाख में राजस्थान ने पेसर को खरीदकर अपनी टीम में शामिल कर लिया।

चेतन ने अब तक 15 फर्स्ट क्लास, 1 लिस्ट ए और 16 T20s मुकाबले खेले हैं, जिसमें क्रमश: 41, 2 और 8 विकेट चटकाए हैं। ये स्क्वाड का हिस्सा रहते हुए ये पहला आईपीएल सीजन होगा।

3- रिले मेरेडिथ

रिले मेरेडिथ

आईपीएल 2021 के ऑक्शन में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज राइली मेरेडिथ ने 40 लाख रुपये की बेस प्राइज के साथ अपना नाम ड्राफ्ट किया था। मगर जब उनका नाम ऑक्शन हॉल में लिया तो पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स की टीम के बीच खिलाड़ी को खरीदने के लिए जंग छिड़ गई।

आखिर में पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2021 के लिए 8 करोड़ की बड़ी रकम खर्च करके राइली मेरेडिथ को अपनी टीम में शामिल किया है। इस पेसर को भले ही आप ना जानते हो, लेकिन उन्होंने घरेलू स्तर पर और बिग बैश लीग में काफी शानदार गेंदबाजी की है।

मेरेडिथ ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अब तक 18 मैच खेले हैं, जिसमें 53 विकेट लिए हैं और 101 रन बनाए हैं। वहीं लिस्ट ए में उन्होंने 19 मैचों में रिले मेरेडिथ ने 11 रन बनाए हैं और 25 विकेट लिए हैं। इसके अलावा शॉर्टेस्ट फॉर्मेट T20s में उन्होंने 34 मैच खेले हैं जिसमें 43 विकेट लेकर उन्होंने अपनी गेंदबाजी का दम दिखाया है। इतना ही नहीं बिग बैश लीग 2020- 2021 में हॉबर्ट हरिकेंस का हिस्सा रहे पेसर ने 13 मैचों में 24.62 के औसत से 16 विकेट चटकाए।

4- शाहरुख खान

शाहरूख खान-आईपीएल

शाहरुख खान का नाम सुनकर आपके ज़हन में बॉलीवुड के किंग खान का ख्याल आ रहा होगा। लेकिन यहां हम किंग खान की नहीं बल्कि क्रिकेट मैदान पर अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए पहचाने जाने वाले शाहरुख खान की बात कर रहे हैं।

तमिलनाडु क्रिकेट टीम के इस विस्फोटक बल्लेबाज ने अपनी टीम को विजेता बनाने में अहम भूमिका निभाई थी। शाहरुख ने आईपीएल 2021 ऑक्शन में 20 लाख रुपये की बेस प्राइज के साथ अपना नाम ड्राफ्ट किया था। लेकिन इस खिलाड़ी को खरीदने के लिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और पंजाब किंग्स के बीच लंबी बिड लगी।

आखिर में शाहरुख 5.25 करोड़ रुपये की रकम के साथ प्रीति जिंटा की टीम का हिस्सा बन गए। शाहरुख ने अब तक 21 T20s मैच खेले हैं, जिसमें 131.39 की स्ट्राइक रेट के साथ 293 रन बनाए हैं और 2 विकेट भी लिए हैं।

5- झाय रिचर्डसन

आईपीएल 2021

24 साल के तेज गेंदबाज झे रिचर्ड्सन के लिए तो आईपीएल 2021 बेहद शानदार रहा। ऑस्ट्रेलिया के इस युवा तेज गेंदबाज का नाम सबसे अधिक रमक पाने वाले खिलाड़ियों की सूची में शुमार रहा। रिचर्ड्सन ने ऑक्शन में 1.50 करोड़ की बेस प्राइज के साथ अपना नाम ड्राफ्ट किया था।

जैसा कि इस बार कहा जा रहा है कि ऑक्शन तेज गेंदबाजों के नाम रहा, ये बिल्कुल सच है। क्योंकि इस तेज गेंदबाज को खरीदने के लिए शुरुआत में दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच जंग छिड़ी और फिर बाद में पेसर को खरीदने के लिए किंग्स इलेवन पंजाब भी कूद पड़ी।

आखिर में पंजाब ने 14 करोड़ रुपये की बड़ी रकम देकर झे रिचर्ड्सन को खरीदकर अपनी टीम में शामिल किया। पेसर ने 62 T20s मुकाबलों में 7.87 की स्ट्राइक रेट और 22.85 के औसत के साथ 78विकेट चटकाए। इसके अलावा हाल ही में खत्म हुए बिग बैश लीग में भी कमाल की गेंदबाजी की थी और ये कहना गलत नहीं होगा कि वहीं से फ्रेंचाइजियों की नजर में आए होंगे।

Tagged:

आईपीएल 2020 शाहरुख खान आईपीएल 2021
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.