IPL 2021: ऑक्शन में अनसोल्ड रह सकते हैं 2 करोड़ की बेस प्राइज वाले 3 खिलाड़ी
Published - 07 Feb 2021, 05:09 AM

Table of Contents
आईपीएल 2021 के ऑक्शन की तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही हैं। 18 फरवरी को चेन्नई में आगामी सीजन के लिए खिलाड़ियों पर बोली लगेगी। आईपीएल की आधिकारिक वेबसाइट ने इस बात का खुलासा भी कर दिया है कि इस सीजन 1097 खिलाड़ियों ने अपना नाम ड्राफ्ट किया है, जिसमें 814 भारतीय व 283 विदेशी खिलाड़ी हैं।
नीलामी से पहले सभी फ्रेंचाइजियों ने अपनी-अपनी टीम के खिलाड़ियों के रिटेन व रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट को जारी कर दिया है। इस ऑक्शन कई बड़े-बड़े खिलाड़ी पूल में उतर रहे हैं, जिसके चलते सभी क्रिकेट फैंस को इसका बेसब्री से इंतजार है।
इस ऑक्शन में कुल 11 खिलाड़ियों ने 2 करोड़ की बेस प्राइज के साथ अपना नाम ड्राफ्ट किया है। लेकिन इनमें से कुछ खिलाड़ी ऐसे भी हैं, जिन्हें शायद ही ऑक्शन में खरीददार मिले। तो आइए इस आर्टिकल में आपको उन 3 खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं, जिन्हें इस ऑक्शन में शायद ही खरीदा जाए।
2 करोड़ की बेस प्राइज वाले 3 खिलाड़ी रह सकते हैं अनसोल्ड
1- केदार जाधव
आईपीएल इतिहास में तीन ट्राफी जीत चुकी चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने अपने अनुभवी ऑलराउंडर खिलाड़ी केदार जाधव को रिलीज कर नीलामी का रास्ता दिखाया। पिछली बार 2018 के ऑक्शन में चेन्नई ने जाधव को 7.80 करोड़ रूपये में खरीदा था।
मगर इस बार उन्होंने जाधव को रिलीज कर नीलामी का रास्ता दिखाया है। अब जाधव ने 2 करोड़ की बेस प्राइज के साथ ऑक्शन में अपना नाम ड्राफ्ट किया है। लेकिन जाधव ने पिछले कुछ सीजनों में फ्रेंचाइजी के लिए कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया है।
जाधव ने पिछले सीजन में 8 मैच खेले थे जिसमें वह सिर्फ 62 रन ही बना पाए थे और उनके खाते में एक भी विकेट नहीं आए थे। पिछले प्रदर्शनों को देखते हुए शायद ही कोई फ्रेंचाइजी केदार जाधव पर 2 करोड़ रुपये खर्च करे, क्योंकि पूल में फ्रेंचाइजियों के पास बेहतर विकल्प मौजूद हैं।
2- मार्क वुड
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मार्क वुड को चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2018 में खरीदकर अपनी टीम में शामिल किया था। लेकिन इसके बाद फ्रेंचाइजी ने आईपीएल 2019 से पहले ही तेज गेंदबाज क रिलीज करके नीलामी का रास्ता दिखाया।
आईपीएल 2019 के ऑक्शन में वुड ने 1 करोड़ के बेस प्राइज के साथ नाम ड्राफ्ट किया था, लेकिन किसी भी फ्रेंचाइजी ने उन्हें खरीदने में दिलचस्पी नहीं दिखाई थी। इसके बाद 2020 के ऑक्शन में भी वुड ने नाम ड्राफ्ट किया था, लेकिन किसी भी फ्रेंचाइजी ने 50 लाख के बेस प्राइज में भी उन्हें नहीं खरीदा।
अब मार्क वुड ने आईपीएल 2021 के ऑक्शन के लिए अपना नाम 2 करोड़ की बेस प्राइज के साथ ड्राफ्ट किया है। ऐसे में अब इस सीजन में भी उनके अनसोल्ड रहने की ही उम्मीद है क्योंकि पूल में वह 2 करोड़ के बेस प्राइज के साथ उतरेंगे। उन्होंने अब तक सिर्फ एक ही मैच खेला है और विकेट निकालने में कामयाब नहीं हुए हैं।
3- लियाम प्लंकेट
2 करोड़ की बेस प्राइज के साथ नाम ड्राफ्ट करने वाले खिलाड़ियों में से एक हैं इंग्लैंड क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज लियाम प्लंकेट। इस तेज गेंदबाज को आईपीएल 2018 में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने लियाम प्लंकेट को तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा के रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल किया था।
लेकिन इस पेसर ने 7 मैच खेले और उसमें 4 विकेट अपने नाम किए। इसके बाद जब रबाडा फिट होकर आईपीएल 2019 में टीम में वापस लौटे, तो दिल्ली की टीम ने प्लंकेट को रिलीज कर नीलामी का रास्ता दिखा दिया।
इसके बाद पिछले दो सीजनों से लियाम प्लंकेट 1 करोड़ के बेस प्राइज के साथ नाम ड्राफ्ट कर रहे हैं, लेकिन किसी भी फ्रेंचाइजी ने उन्हें खरीदने में दिलचस्पी नहीं दिखाई है। अब ऐसे में उन्हें शायद ही कोई टीम 2 करोड़ रुपये में खरीदे। बता दें, प्लंकेट ने 22 टी20आई मैच खेले हैं, जिसमें 25.05 के औसत से 25 विकेट चटकाए हैं।
Tagged:
मार्क वुड केदार जाधव