भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली वनडे मैचों की श्रृंखला, टेस्ट मैचों की श्रृंखला और टी-20 मैचों की श्रृंखला को लेकर अभी भारतीय क्रिकेट टीम ने खिलाड़ियों के नामों का ऐलान तो नहीं किया, लेकिन इसी बीच ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड द्वारा एक अच्छी खबर मिली। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली आगामी सीरीज के शेड्यूल की घोषणा कर दी। भारत का आगामी ऑस्ट्रेलिया दौरा 27 नवंबर से शुरू होगा और टीम इंडिया 19 जनवरी तक ऑस्ट्रेलिया में अपना आखिरी मैच खेलेगी।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले मैचों का शेड्यूल
वनडे सीरीज का शेड्यूल
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला वनडे मैच 27 नवंबर को सिडनी के मैदान पर खेला जाएगा। वही दूसरा वनडे भी 29 नवंबर को सिडनी के मैदान पर ही होगा। जबकि तीसरा मैच 1 दिसंबर को कैनबरा के मैदान पर खेला जाएगा। 4 दिसंबर से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी-20 सीरीज का आगाज होगा।
टी-20 सीरीज का शेड्यूल
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टी-20 मैच 4 दिसंबर को कैनबरा के मैदान पर खेला जाएगा, वहीं दूसरा मुकाबला 6 दिसंबर और तीसरा 8 दिसंबर को सिडनी के मैदान पर होगा। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट श्रृंखला की शुरुआत 17 दिसंबर से होगी।
टेस्ट सीरीज का शेड्यूल
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मैच 17 दिसंबर से 21 दिसंबर तक एडिलेड के मैदान पर खेला जाएगा, वहीं दूसरा टेस्ट मैच 26 दिसंबर से 31 दिसंबर तक मेलबर्न के मैदान पर होगा, तीसरा टेस्ट खेलने के लिए टीम इंडिया को एक बार फिर सिडनी जाना होगा, जहां 7 जनवरी से 11 जनवरी तक तीसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा वही चौथा और आखिरी टेस्ट मैच 15 जनवरी से 19 जनवरी तक ब्रिसबेन के मैदान पर खेला जाएगा।
भारतीय खिलाड़ियों को मिली ट्रेनिंग की अनुमति
भारतीय खिलाड़ियों को इससे पहले ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड ने बताया था कि वह 14 दिनों तक ऑस्ट्रेलिया में क्वारंटाइन रहेंगे और उन्हें ट्रेनिंग करने की अनुमति नहीं होगी, लेकिन ईएसपीएनक्रिकइंफो के गुरुवार की खबर के अनुसार न्यू साउथ वेल्स सरकार और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने एक समझौते के तहत इंडियन प्रीमियर लीग से
लौटने वाले भारतीय खिलाड़ी और ऑस्ट्रेलिया खिलाड़ियों को क्वारंटाइन के दौरान सिडनी में ट्रेनिंग करने की अनुमति दी। हालांकि जो खिलाड़ी आईपीएल का हिस्सा नहीं है उन्हें ट्रेनिंग करने की अनुमति नहीं मिली है और खिलाड़ियों के 14 दिन के क्वॉरेंटाइन पर भी बोर्ड ने कोई राहत नहीं दी।
सौरव गांगुली ने जताई थी असहमति
बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरभ गांगुली ने पिछले दिनों एक कार्यक्रम के दौरान कहा था कि ऑस्ट्रेलिया में हमारे खिलाड़ी 14 दिनों तक सिर्फ अपने कमरे में बैठे नहीं रह सकते, बोर्ड को उन्हें क्वॉरेंटाइन के दौरान ट्रेनिंग की इजाजत देनी चाहिए। जिसके बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने न्यू साउथ वेल्स सरकार से इस बात का चर्चा करते हुए समझौता किया कि जो खिलाड़ी फिलहाल आईपीएल का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं वह बायो बबल में सिक्योर हैं उन्हें ट्रेनिंग करने का मौका मिलना चाहिए जिस पर वहां की सरकार ने सहमति जताई।