IND vs WI: तीसरे मैच में दिखी सूर्या की चमक, 7 विकेट से जीत दर्ज कर भारत ने सीरीज पर 2-1 से बनाई बढ़त

Published - 02 Aug 2022, 07:42 PM

India won by 7 wickets against West Indies in 3rd T20I

IND vs WI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए टी20 सीरीज के तीसरे मुकाबले में शानदार कमबैक करते हुए टीम इंडिया ने 7 विकेट से धमाकेदार जीत दर्ज की. टॉस जीतकर कप्तान रोहित शर्मा ने पहले गेंदबाजी का फैसला करते हुए मेजबान को बल्लेबाजी का न्योता दिया था. जिसे बखूबी स्वीकार करते हुए विंडीज टीम ने अच्छी शुरूआत की.

काइल मेयर्स की 73 रन की ताबड़तोड़ पारी की बदौलत कैरेबियाई टीम ने 5 विकेट खोकर निर्धारित 20 ओवर में 164 रन बनाए और जीत के लिए भारत (IND vs WI) के सामने 165 रनों का लक्ष्य रखा था. जिसके जवाब में उतरी टीम इंडिया ने महज 3 विकेट खोकर इस लक्ष्य को हासिल कर लिया और 7 विकेट से जीत दर्ज कर सीरीज पर 2-1 से बढ़त बना ली है.

काइल मेयर्स, पॉवेल और हेटमायर की बदौलत वेस्टइंडीज ने बनाए थे 164/5 रन

Kyle Mayers and Brandon King

भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच संपन्न हुए तीसरे टी20 मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मेजबान टीम की शुरूआत अच्छी रही. पहले विकेट के लिए ब्रेंडम किंग और काइल मेयर्स के बीच 53 रनों की साझेदारी हुई. इस बीच विकेट के लिए तरह रही टीम इंडिया को पहली सफलता ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने दिलाई. उन्होंने ब्रेंडम को क्लीन बोल्ड करते हुए पवेलियन का रास्ता दिखाया. 20 रन बनाकर ब्रेंडम भले ही पवेलियन लौट गए लेकिन, एक छोर से काइल मेयर्स जमे रहे और बल्ले से रनों की बारिश करते रहे.

उन्होंने लगातार तीसरे टी20 मैच में अर्धशतक जड़कर विंडीज टीम के लिए एक अच्छी पारी खेली. इस दौरान कप्तान निकोलस पूरन ने भी उनका साथ दिया लेकिन, बड़ी पारी खेलने से चूक गए. 22 रन बनाकर पूरन आउट हुए तो रोवमन पॉवेल ने अपना खतरनाक रूप दिखाया और 14 गेंदों पर 23 रन बटोरे. लेकिन, उनकी पारी का अंत अर्शदीप ने किया. जबकि भुवनेश्वर ने अंत में काइल मेयर्स को 73 रन पर आउट करते हुए भारत को बड़ी सफलता दिलाई. आखिर में हेटमायर की धुंआधार 20 रन की पारी की बदौलत विंडीज (IND vs WI) ने स्कोरबोर्ड पर 164/5 रन लगाए और जीत के लिए टीम इंडिया को 165 रनों की दरकार थी.

रोहित शर्मा के साथ सूर्या ने की शानदार शुरूआत

 Suryakumar Yadav

भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच हुए तीसरे महामुकाबले में कैरेबियाई टीम की ओर से मिले 165 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरूआत भी बेहद शानदार रही. ओपनिंग के लिए लगातार तीसरे मैच में भी कप्तान रोहित शर्मा सूर्यकुमार यादव के साथ उतरे. हालांकि पैरों में खिंचाव के बाद दूसरे ओवर में 11 रन बनाकर रोहित शर्मा रिटायर्ड हर्ट होकर पवेलियन लौट गए. लेकिन, सूर्या ने इस भूमिका को बखूबी अंदाज में संभलाते हुए एक शानदार पारी खेली.

श्रेयस अय्यर के साथ मिलकर उन्होंने 80 रन की बड़ी साझेदारी की. लेकिन, इससे पहले कि ये जोड़ी जीत के करीब पहुंचती अकील होसैन ने इस पर ब्रेक लगाते हुए कैरेबियाई टीम को पहली सफलता दिलाई. 101 रन पर टीम इंडिया का पहला विकेट गिरा और अय्यर 27 गेंद में 34 रन बनाकर आउट हुए.

तीसरे मैच में 7 विकेट से भारत ने दर्ज की जीत, सीरीज पर 2-1 से बनाई बढ़त

 India won by 7 wickets in 3rd T20 vs WI

श्रेयस अय्यर का विकेट गिरने के बाद टीम इंडिया (IND vs WI) पर कुछ खास दबाव देखने को नहीं मिला. क्योंकि दूसरे छोर से सेट बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव खतरनाक अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे थे. हालांकि उन्हें अपनी जाल में डोमिनिक डार्क्स ने फंसाया और 44 गेंद में 76 रन बनाकर सूर्या आउट हुए. इसके बाद ऋषभ पंत को हार्दिक पांड्या का साथ मिला और दोनों ने पारी को आगे बढ़ाया.

लेकिन, मैच फिनिश करने से पहले भारत को तीसरा झटका पांड्या (4) के तौर पर 18वें ओवर में लगा. लेकिन, हुड्डा के साथ मिलकर पंत ने मैच को फिनिश किया और 33 रन की नाबाद पारी खेलते हुए टीम इंडिया को 7 विकेट से शानदार जीत दिलाई. इस विजय के साथ टीम इंडिया ने सीरीज पर 2-1 की बढ़त बना ली है.

Tagged:

Nicholas Pooran Kyle Mayers IND vs WI 3rd T20 Suryakumar Yadav Rohit Sharma
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.