VIDEO: मोहम्मद सिराज के खतरनाक बाउंसर ने डेविड वॉर्नर को किया जख्मी, LIVE मैच में दर्द से रोते हुए आए नजर
Published - 17 Feb 2023, 06:05 AM

Mohammed Siraj: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच 4 टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला दिल्ली के अरूण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है. ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. इस मुकाबले में सलामी बल्लेबाज के रूप डेविड वॉर्नर और उस्मान ख्वाजा पारी शुरूआत करने मैदान पर आए.
इन दोनों खिलाड़ियों अपनी टीम को अच्छी शुरूआत दिलाई. वहीं इस मैच के दौरान एक हैरान कर देने वाला नजारा देखने को मिला. मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने खतरनाक बाउंसर से वॉर्नर को घायलकर दिया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
Mohammed Siraj ने डेविड वॉर्नर को किया जख्मी
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/02/IND-vs-AUS-1-1-1024x538.jpg)
दिल्ली के अरूण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे मुकाबले में भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है. ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) और उस्मान ख्वाजा काफी चतुराई से बल्लेबाजी कर रहे हैं. लेकिन भारतीय गेंदबाज भी इन दोनों खिलाड़ियों का विकेट लेने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं.
वहीं इस मैच के दौरान ऑस्ट्रेलिया की पारी के दौरान 8वें ओवर में एक घटना देखने को मिली. दरअसल हुआ कुंछ यूं था कि मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने गेंदबाजी करते हुए वॉर्नर को ऑफ़ लाइन पर एक शॉर्ट गेंद डाली. जिस पर बल्लेबाज ने बड़ा शॉट्स खेलने का प्रयास करते हुए पुल करने की कोशिश की.
लेकिन वार्नर पूरी तरह से ऐसा करने से चूक गए. जिसके बाद गेंद बाए हाथ के कोहनी के पास लगी. जिसके बाद डेविड वार्नर तेज दर्द से कराहते हुए नजर आए . इस घटना के बाद तुरंत बाद फ़िज़ियो मैदान पर बुलाना पड़ा और वॉर्नर के उपचार दिया. अच्छी बात यह रही कि वह रिटायर हर्ट नहीं हुए और दोबारा मैदान पर खेलते हुए नजर आए.
https://twitter.com/SaddamAli7786/status/1626443940982566913
IND vs AUS: दूसरे मुकाबले में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए वॉर्नर
ऑस्ट्रेलियाई टीम के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) से काफी उम्मीदें थी कि वह दूसरे मुकाबले में बड़ी पारी खेलेंगे. लेकिन वह ऐसा नहीं कर पाए. शमी ऑफ स्टंप के गुड लेंथ करते हुए डेविड को खेलने के लिए मजबूर किया, बल्लेबाज इस गेंद बैकफुट डिफेंस करने गए लेकिन गेंद बल्ले का बाहरी किनारा लेकर कीपर के दस्तानों में समां गई. जिसके बाद वॉर्नर की पारी 15 रनों समाप्त हो और उन्हें पवेलियन वापस लौटना पड़ा.
यह भी पढ़ें: VIDEO: पुजारा के 100वें टेस्ट पर उनकी पत्नी से मिलने पहुंचे राहुल द्रविड़, तो बेटी ने सरेआम कर दी कोच की बेईज्जती
Tagged:
डेविड वॉर्नर IND vs AUS 2nd Test Mohammed Siraj david warner ind vs aus मोहम्मद सिराज