VIDEO: पुजारा के 100वें टेस्ट पर उनकी पत्नी से मिलने पहुंचे राहुल द्रविड़, तो बेटी ने सरेआम कर दी कोच की बेईज्जती
VIDEO: पुजारा के 100वें टेस्ट पर उनकी पत्नी से मिलने पहुंचे राहुल द्रविड़, तो बेटी ने सरेआम कर दी कोच की बेईज्जती

भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने टेस्ट करियर का 100वां मुकाबला खेल रहे हैं। 17 फरवरी को दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में गावस्कर बॉर्डर ट्रॉफी का दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस बीच भारतीय बल्लेबाज पुजारा भी अपने 100वें टेस्ट मैच को लेकर काफी खुश नजर आए। इस खुशी में शिरकत करने के लिए चेतेश्वर का परिवार भी दिल्ली पहुंचा। वहीं, हेड कोच राहुल द्रविड़ जब बल्लेबाज की बेटी से हाथ मिलाने पहुंचे तो छोटी बच्ची ने सरेआम बेईज्जती कर दी। इससे जुड़ा वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

Cheteshwar Pujara की बेटी से हाथ मिलाने पहुंचे राहुल तो मिला ऐसा रिएक्शन

Cheteshwar Pujara

दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैच की सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है। ये मुकाबला भारतीय टेस्ट स्पेशलिस्ट चेतेश्वर पुजारा के लिए बेहद ही खास है। क्योंकि वह अपने टेस्ट करियर का 100वां मुकाबला खेल रहे हैं। इस ऐतिहासिक मौके पर पुजारा के पूरे परिवार ने शिरकत की है। उनकी बेटी और पत्नी दोनों ही इस खुशी के मौके पर स्टेडियम में मौजूद हैं। इसी बीच जब मुकाबले के शुरू होने से पहले टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ पुजारा की बेटी से हाथ मिलाने गए तो उन्होंने उन्हें इग्नोर कर दिया। जिसके बाद कोच और बल्लेबाज की पत्नी मुसकुराते हुए दिखाई दिए।

Cheteshwar Pujara को सुनील ने दी 100वीं टेस्ट कैप

Cheteshwar Pujara ENG vs IND test match

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने मैच शुरू होने से पहले टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया का स्तम्भ कहे जाने वाले इस खिलाड़ी को 100वें टेस्ट की खास टोपी दी। उन्हें (Cheteshwar Pujara) ये कैप पूर्व खिलाड़ी सुनील गावस्कर के हाथों से मिली। इसी के साथ पुजारा भारत के लिए 100 टेस्ट मैच खेलने वाले 13वें खिलाड़ी बन गए हैं। अगर पुजारा के टेस्ट करियर की बात करें तो उन्होंने 100 टेस्ट मुकाबलों की 169 पारियां खेल ली है। जिसमें उनके बल्ले से 7201 रन देखने को मिले हैं। इस दौरान उन्होंने 19 शतक और 3 दोहरे शतक भी जड़े हैं। साथ ही उनके नाम 34 अर्धशतक, 844 चौथे और 15 छक्के भी हैं।