पीएसएल मैच के बीच में बल्लेबाजी छोड़कर टॉयलेट की तरफ भागा ये पाकिस्तान खिलाड़ी, देखें वीडियो

Published - 16 Nov 2020, 09:22 AM

खिलाड़ी

इंडियन प्रीमियर लीग 2020 के सीजन की विजेता टीम मिल गई है और अब पाकिस्तान सुपर लीग को भी कुछ दिनों में अपना विजेता मिल जाएगा. मार्च में प्लेऑफ़ से ठीक पहले पीएसएल को कोरोना वायरस के कारण स्थगित कर दिया गया था और अब इस टूर्नामेंट को पूरा किया जा रहा है. लेकिन इस दौरान एक मैच के में कुछ ऐसा हुआ की सब जान के हैरान रह गए.

मैच के दौरान हुआ कुछ ऐसा

Pakistan Super League 2018 kicks off today – here's what's in store - Sport - DAWN.COM

पाकिस्तान सुपर लीग को एक बार भी शुरू कर दिया गया है. जिसमें टॉप-4 की टीम अब एक-दूसरे से लड़ने के लिए तैयार है. जिसमें शीर्ष दो टीमें मुल्तान सुल्तान और कराची किंग्स क्वालीफायर में आमने-सामने होगी, जबकि लाहौर और पेशावर जल्मी पहले एलिमिनेटर में आमने सामने हुई.

दिन के दूसरे मुकाबले में एक ऐसी घटना घटी, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया. दरअसल, 171 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए लाहौर ने शानदार शुरुआत की, मगर 12वें ओवर में मोहम्मद इमरान की पहली गेंद के बाद अचानक ही मैच को रोक दिया गया.

मोहम्मद हफीज तेजी से ड्रेसिंग रूम की तरफ दौड़े. हालांकि उस समय तक कोई नहीं जानता था कि क्या हुआ. दर्शक भी यह देखकर हैरान हो गए. मगर इसके बाद पता चला कि उन्हें टॉयलेट की वजह से मैच के बीच में ही दौड़कर जाना पड़ा था.

पीएसएल ने सोशल मीडिया पर शेयर की वीडियो

Karachi Kings 141/8 in 20 Overs vs Multan Sultan 141/7 | Pakistan Super League Playoffs And Final 2020, Live Cricket Streaming Details: When And Where to Watch Online PSL T20 Matches, Timings

वीडियो में पेशावर के वहाब रियाज, इमाम उल हक़ और शोएब मलिक आपस में बात कर रहे है, जब स्पाइर कैम को उन पर रोका गया और कमेंटेटर रमीज रियास ने उनसे बात करनी शुरू की. इस बातचीत के दौरान इमाम ने दिलचस्प खुलासा करते हुए कहा कि बल्लेबाज कर रहे है हफीज उन्हें पिछले दो ओवर से कह रहे थे कि उन्हें जल्द से जल्द वाशरूम जाना है.

पाकिस्तान के ये दो खिलाड़ी हुए हैरान

PSL In Trouble: PCB Trying To Convince Pakistan Super League Team Owners To Withdraw Petition

इस बात चीत के दौरान उनके इस खुलासे से वहां मौजूद बाकी दो खिलाड़ी और रजीम राजा भी हैरान रह गए. हालांकि इसके बाद हफीज के वापस आने बाद खेल को फिर से शुरू किया गया और फिर उन्होंने इस मैच को आगे ले जाते हुए अपनी टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन किया और नाबाद 74 रन की विजयी पारी खेलकर टीम को पांच विकेट से जीत दिला दी.

Tagged:

शोएब मालिक पाकिस्तान सुपर लीग वहाब रियाज
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.