आईपीएल 2020

कोरोना वायरस के चलते लंबे वक्त से स्थगित चल रहे आईपीएल 2020 का आगाज 19 सितंबर से यूएई के मैदानों पर होने वाला है। लीग का आगाज पिछले साल की फाइनलिस्ट टीमें मुंबई इंडियंस व चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेले जाने वाले मैच के साथ होगा। लीग के शुरु होने से पहले क्रिकेट एक्सपर्ट्स आगामी सीजन को लेकर अपनी राय प्रकट करते नजर आ रहे हैं। अब इसी क्रम में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान रमीज राजा ने भी आईपीएल के 13वें सीजन को लेकर टिप्पणी की है।

बड़े-बड़े छक्के लगाने वालों को होंगी मुश्किलें

आईपीएल 2020

आईपीएल का आयोजन यूएई के तीन मैदानों पर (अबु धाबी, दुबई व शारजाह) देखने को मिलेगा। आईपीएल के इस सीजन में यकीनन स्पिन गेंदबाजों का बोलबाला देखने को मिलने वाला है। मगर अब लीग के शुरु होने से पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान रमीज राजा ने पाकिस्तानी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट सवेरा पाशा के यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा,

“इस बार वे टीम टीमें इस लीग में कामयाब होती दिखेंगी, जिनका स्पिन बोलिंग विभाग मजबूत है। यूएई की धीमी पिचों पर पांड्या ब्रदर्स, कीरोन पोलार्ड व क्रिस लिन जैसे उन बल्लेबाजों को बैटिंग करने में मुश्किलें पेश आएंगी, जो लंबे-लंबे छक्के जड़ने के लिए और तेजी से रन बनाने के लिए जाने जाते हैं।”

बिना दर्शकों के आईपीएल का रोमांच होगा हल्का

आईपीएल 2020 का आयोजन कोरोना काल के बीच किया जा रहा है। ऐसे में मैदान पर पहले की दर्शक हजारों की भीड़ वाले दर्शक नहीं होंगे, जो खिलाड़ियों को बेहतर करने के लिए प्रेरित करते हैं। रमीज राजा ने आगे कहा,

” बायो सिक्योर माहौल में अपने घर से दूर क्रिकेट खेलना खिलाड़ियों के लिए आसान नहीं होगा। बिना दर्शकों के इस टी20 लीग का रोमांच काफी हल्का दिखाई देगा, क्योंकि कोलकाता, बैंगलोर और मुंबई जैसी टीमों के लिए उनका होम क्राउड मुश्किल परिस्थितियों में उन्हें और बेहतर करने के लिए प्रेरित करता है।”

तेज गेंदबाजों को होंगी मुश्किलें

आईपीएल 2020

आईपीएल के पूरे 60 मैच यूएई के स्पिन फ्रेंडली विकेट्स पर खेले जाने वाले हैं। इतना ही नहीं सिर्फ 3 मैदानों पर खले के सिमटने से, ये तो तय हो चुका है कि इस सीजन में स्पिन गेंदबाजों पर टीम की जीत की जिम्मेदारी टिकी होगी। इसपर पूर्व बल्लेबाज ने कहा,

“मेरे हिसाब से इस सीजन टीम सिलेक्शन काफी अलग होगा। तेज गेंदबाजों को दिक्कतें आएंगी और इसी वजह से काफी विविधताएं प्लेइंग XI में देखने को मिल सकती हैं।”