आईसीसी मेगा इवेंट्स के पहले फाइनल में इन 4 खिलाड़ियों ने जीता है 'मैन ऑफ द मैच' का खिताब

Published - 27 Jun 2021, 12:18 PM

kyle jamieson-Virat kohli

ICC ने टेस्ट क्रिकेट में जान फूंकने के लिए टेस्ट चैंपियनशिप का आयोजन किया। हाल ही में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने भारत को फाइनल मैच में हराकर खिताबी जीत दर्ज की और वह टेस्ट चैंपियनशिप जीतने वाली पहली टीम बनी है। ICC द्वारा शुरु किए गए टेस्ट फॉर्मेट के इस मेगा इवेंट को सभी ने काफी पसंद किया।

इससे पहले आईसीसी के तीन इवेंट्स होते थे जिसमें वनडे विश्व कप, टी20 विश्व कप और चैंपियंस ट्रॉफी शामिल थी, जिसमें अब टेस्ट चैंपियनशिप का नाम भी जुड़ गया है। मगर क्या आपको पता है कि इन चारों ही ICC इवेंट्स के पहले फाइनल मैच में किस खिलाड़ी को मैन ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया? तो आइए इस आर्टिकल में आपको उन चारों खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं, जिन्हें आईसीसी द्वारा शुरु किए गए मेगा इवेंट्स के पहले फाइनल में मिले मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड।

ICC इवेंट्स के पहले फाइनल मैच में इन खिलाड़ियों ने जीते MOM खिताब

वनडे विश्व कप- क्लाइव लॉयड (1975)

icc

साल 1975 में इंग्लैंड के मैदानों पर पहली बार एकदिवसीय विश्व कप देखने को मिला था और वेस्टइंडीज ने खिताब जीत कर एक अनोखा इतिहास लिखा था। वेस्टइंडीज को वर्ल्ड चैंपियन बनाने में उनके कप्तान और महान खिलाड़ी क्लाइव लॉयड ने एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल में लॉयड ने कप्तानी पारी खेलते हुए मात्र 85 गेंदों पर ताबड़तोड़ 102 रनों की शतकीय पारी खेली थी।

उनकी इस पारी के दम पर वेस्टइंडीज 291 रन बोर्ड पर लगाने में सफल रही और कंगारू टीम 274 रनों के स्कोर पर ढेर हो गई। क्लाइव लॉयड को उनकी इस यादगार पारी के लिए 'प्लेयर ऑफ द मैच' का अवॉर्ड मिला था।

चैंपियसं ट्रॉफी- जैक कैलिस (1998)

साल 1998 में पहला आईसीसी नॉकआउट इवेंट खेला गया था, जिसको मौजूदा समय में आईसीसी मिनी वर्ल्ड कप यानी चैंपियंस ट्रॉफी के नाम से जाना जाता है। चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला ढाका के मैदान पर साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच खेला गया था, जिसे अफ्रीकी टीम ने चार विकेट से जीतकर अपने नाम किया था।

साउथ अफ्रीका की जीत में एक बड़ा किरदार दिग्गज ऑलराउंडर जैक कैलिस ने अदा किया था। कैलिस ने बल्ले और गेंद दोनों से फाइनल में धमाल मचाया था। पहले उन्होंने गेंदबाजी करते हुए सिर्फ 30 रन देकर पांच विकेट अपनी झोली में डोले थे। उसके बाद बल्ले से 51 गेंदों पर 37 रनों की पारी खेली थी। साउथ अफ्रीका उस समय पहली बार आईसीसी की कोई ट्रॉफी जीतने में सफल हुई थी।

टी20 विश्व कप- इरफान पठान (2007)

साल 2007 में साउथ अफ्रीका के मैदान पर पहला टी-20 विश्व कप खेला गया था और टूर्नामेंट के फाइनल में चिर प्रतिद्वंदी भारत और पाकिस्तान एक दूसरे के आमने-सामने थे। दोनों टीमों के बीच एक बेहद ही रोमांचक मुकाबला खेला गया था, जिसे अंत में टीम इंडिया ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में 5 रन से जीतकर अपने नाम किया था।

भारतीय टीम की इस ऐतिहासिक जीत में यूं तो कहने को सभी खिलाड़ियों ने एक अहम भूमिका निभाई थी, लेकिन ऑलराउंडर इरफान पठान का योगदान सबसे खास था। फाइनल जैसे दबाव भरे मुकाबले में इरफान ने चार ओवरों में सिर्फ 16 रन देकर तीन बड़े विकेट चटकाए थे। पठान ने कप्तान शोएब मलिक (8) शाहिद अफरीदी (0) और यासिर अराफात (15) को आउट किया था।

फाइनल में इरफान एक समय हैट्रिक पर भी थे, हालांकि ये संभव नहीं हो सका था। मगर उन्होंने तीन विकेट लेकर भारत को एक यादगार जीत दिलाई। वैसे जानकारी के लिए बता दें कि पूरे टूर्नामेंट में इरफान ने सात मैचों में 10 विकेट अपनी झोली में डाले थे।

WTC फाइनल- काइल जैमिसन (2021)

भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए पहले ICC टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में कीवी टीम ने 8 विकेटों से जीत दर्ज कर इतिहास रचा। इस मैच में न्यूजीलैंड का काम, उनकी टीम के तेज गेंदबाजों ने किया, जिन्होंने भारत के किसी भी बल्लेबाजों को क्रीज पर सेट होने का मौका ही नहीं दिया।

उसमें काइल जैमिसन का खास योगदान रहा। खिलाड़ी ने पहली पारी में 5/31 के आंकड़ों के साथ गेंदबाजी की और वह विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइल में फाइव विकेट हॉल लेने वाले पहले खिलाड़ी बने। इसके बाद दूसरी पारी में भी जैमिसन ने 2 अहम (विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा) का विकेट चटकाया और इस तरह वह 7 विकेट लेने में कामयाब रहे। इस शानदार गेंदबाजी के लिए जैमिसन को ICC फाइनल में मैन ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया।

Tagged:

आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप टीम इंडिया काइल जैमिसन
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.