Hardik Pandya ने कस्टम विभाग वाले मामले पर दी पूरी सफाई, महंगी घड़ी को लेकर कही ये बात

Published - 16 Nov 2021, 08:09 AM

hardik pandya clear on seized watches by customs officials at airport

टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने अब उस पूरे मामले पर सफाई दी है जिसे लेकर वो लगातार चर्चाओं में थे. भारत वापस आते ही मुंबई एयरपोर्ट पर कस्‍टम विभाग ने उनकी 2 महंगी घड़ियों को जब्त कर लिया था. इस मामले को लेकर ऑलरांउडर लगातार सुर्खियों में थे. लेकिन, हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने अब खुद इस पूरे मामले पर अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए जानकारी दी है.

मीडिया में फैली खबरों पर अब खुद क्रिकेटर ने दी सफाई

Hardik Pandya

हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंडर के जरिए भारतीय ऑलराउंडर ने खुद इस पूरे खबर के पीछे की सच्चाई का खुलासा किया है. ऐसी खबर आ रही थी कि टी20 वर्ल्‍ड कप 2021 में भारत का सफर खत्म होने के बाद स्वदेश लौट रहे हरफनमौला क्रिकेटर की मुंबई एयरपोर्ट पर कस्‍टम विभाग ने 2 महंगी घड़ियों को जब्‍त किया था. जिसकी कीमत करीब 5 करोड़ बताई जा रही है.

इस मामले ने जब मीडिया में तूल पकड़ा तो मंगलवार की सुबह हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने ट्वीट कर सफाई दी. उन्होंने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट के जरिए एक ट्वीट करते हुए लिखा,

"15 नवंबर की सुबह दुबई से मुंबई पहुंचने पर दुबई से मैं जो सामान खरीदकर लाया था मैनें उसकी कस्टम ड्यूटी चुकाने के लिए एयरपोर्ट पर मौजूद कस्टम काउंटर पर गया था. मेरे बारे में सोशल मीडिया पर गलत जानकारी दी जा रही है. मैंने खुद को सारे सामान की जानकारी एयरपोर्ट पर मौजूद कस्टम अधिकारियों को दी है."

कस्टम विभाग को लेकर खिलाड़ी (Hardik Pandya) ने दी बड़ी प्रतिक्रिया

hardik pandya clear on seized watches by customs officials
Hardik Pandya

इसके साथ ही लंबे चौड़े पोस्ट में उन्होंने ये भी लिखा,

"कस्टम डिपार्टमेंट ने मुझसे सभी दस्तावेज मांगे. वो फिलहाल सही ड्यूटी का मूल्यांकन करने में जुटे हैं. मैं पूरी ड्यूटी भरने को तैयार हूं और सोशल मीडिया पर जो घड़ी की कीमत 5 करोड़ बताई जा रही है वो गलत है. घड़ी 1.5 करोड़ रुपए की है.

इसी सिलसिले में हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने आगे लिखा, मैं देश के कानून का पालन करने वाला नागरिक हूं और सरकार की सभी एजेंसियों का सम्मान करता हूं. मुझे मुंबई कस्टम्स डिपार्टमेंट का पूरा सपोर्ट मिला है और मैं भी वैल्यूएशन को लेकर पूरा सहयोग करने को तैयार हूं और दुबई से जो भी सामान खरीदकर लाया हूं उससे जुड़े बिल और तमाम दस्तावेज देने को तैयार हूं."

Virat Kohli भी कर रहे हैं भेदभाव, | न्यूजीलैंड टीम नहीं करती ये 3 गलतियां, | 5 कप्तान जो 2022 में, T20 World Cup में कप्तानी करते हुए नहीं दिखेंगे

Tagged:

Hardik Pandya Latest statement Hardik Pandya Latest news hardik pandya
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.