Glenn Maxwell और Vini Raman की शादी का तमिल भाषा में छपा कार्ड हुआ वायरल, जानिए कब लेंगे सात फेरे

Published - 15 Feb 2022, 06:02 AM

RCB की टीम को लगा झटका, ग्लेन मैक्सवेल IPL 2022 के शुरुआती मैचों के लिए नहीं होंगे उपलब्ध, वजह है बड...

ऑस्ट्रेलियाई टीम के ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) जल्द ही शादी के सात फेरे लेने जा रहे हैं. इससे जुड़ी कई रिपोर्ट्स सामने आ रही हैं. उनके शादी से जुड़ी कार्ड की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर फैंस के बीच काफी तेजी से वायरल हो रही हैं. लेकिन, ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) ने अभी तक इस बारे में कोई अपडेट जानकारी नहीं दी है. इस बारे में क्या कुछ है नई अपडेट बताते हैं आपके इस रिपोर्ट के जरिए...

विनी रमन इस महीने में शादी रचा हैं कंगारू ऑलराउंडर

Glenn Maxwell Vini Raman marriage Date

दरअसल सोशल मीडिया पर ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर के शादी के कार्ड से जुड़ी जो तस्वीर वायरल हो रही है वो पूरी तरह से भारतीय अंदाज में बनाया गया है. इसमें भगवान गणेश, मां लक्ष्मी और भगवान विष्णु की फोटो भी नजर आ रही है. सबसे बड़ी और दिलचस्प बात जो है वो ये है कि यह कार्ड पूरी तरह से तमिल भाषा में छपा है.

इस कार्ड की तस्वीर को एक्ट्रेस कस्तूरी शंकर ने सोशल मीडिया पर साझा करते हुए बताया है कि ऑलराउंडर क्रिकेटर और विनी रमन 27 मार्च को शादी के बंधन में बंधेगे. यह शादी तमिल ब्राम्हणों के रीति रिवाजों के मुताबिक होगी. कस्तूरी शंकर ने कैप्शन में लिखा,

"ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell-Vini Raman Marriage) विनी रमन से शादी कर रहे हैं. पारंपरिक तमिल मुहूर्त पत्रिका के अनुसार, हम कह सकते हैं कि यह शादी तमिल रीति रिवाजों से होगी. क्या इसाई रीति रिवाजों से भी शादी होगी. बधाई हो ग्लेन और विनी."

क्रिकेट करियर में ऑलराउंडर का रहा है शानदार प्रदर्शन

glenn maxwell

ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर की बात करें तो वो आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम का हिस्सा हैं. उन्हें आरसीबी ने मेगा ऑक्शन से पहले ही रिटेन कर दिया था. इस समय वो श्रीलंका के खिलाफ खेली जा रही 5 मैचों की टी-20 सीरीज में अपने देश का प्रतिनिधित्वि कर रहे हैं. शुरुआती दो मैचों में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है. पहले मुकाबले में उन्होंने 7 और दूसरे मैच में 15 रन बनाए थे.

फिलहाल इस श्रृंखला में कंगारू टीम 2-0 बढ़त बना चुकी है. वहीं तीसरा मुकाबला जीतकर इस श्रृंखला को अपने नाम करना चाहेगी. ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) के वनडे करियर की बात करें तो उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की ओर से अब तक 116 वनडे मैच खेले हैं और 3 हजार से ज्यादा रन बनाए हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 125 से ज्यादा का रहा है. वहीं 81 टी-20 मैचों में 1866 रन बनाए हैं. इस प्रारूप में उनका बल्लेबाजी स्ट्राइक रेट 155.37 का है.

Tagged:

Glenn Maxwell
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.