इंडियन प्रीमियर लीग-2020 के सीजन में हर बार की तरह विवाद शुरू हो गए हैं. मैदान पर गलत आउट, डीआरएस वगैरह को लेकर विवाद हो रहा हैं, लेकिन इसी के साथ सोशल मीडिया पर भी खिलाड़ियों, टीम मैनेजमेंट और और कमेंटेटर्स के बीच नोंकझोक का सिलसिला जारी है. पूर्व क्रिकेटर पीटरसन और केकेआर के पूर्व टीम निदेशक के बीच खलील अहमद को लेकर बहसबाजी हुई.
खलील अहमद को किस दौरान आया था क्रैंप
शुक्रवार को हुए मुकाबले के दौरान सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था. जिसमें बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद की टीम ने 164 रन बांये थे. जबाव में उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 157 रन पर ढेर हो गई.
लेकिन इस मुकाबले में एक ऐसा वाक्या हुआ कि बड़े-बड़े दिग्गज खिलाड़ियों के बीच बहस छिड गई है. दरअसल महेंद्र सिंह धोनी बल्लेबाजी कर रहे थे तभी सामने हैदराबाद के तेज़ गेंदबाज खलील अहमद गेंदबाजी कर रहे थे. तभी उनके पैर में अचानक क्रैंप आ गया.
इस दौरान केविन पीटरसन कमेंट्री कर रहे थे. कमेंट्री के दौरान पीटरसन ने खलील अहमद के बारे में मजाकिया लहजे में बोलते हुए ये कहा दिया कि “लगता है खलील अहमद महेंद्र सिंह धोनी को गेंदबाजी करना नहीं चाहते है तभी वो क्रैंप का बहाना बना रहे हैं.”
केविन पीटरसन के किस बात पर छिड गया वॉर
केविन पीटरसन की यह टिप्पणी मजाकिया लहजे में थी, लेकिन कोलकाता नाईट राइडर्स टीम के पूर्व निदेशक जॉय भट्टाचार्य ने इसे गंभीरता से लिया. उन्होंने पीटरसन के इस बयान पर एक ट्वीट करते हुए कहा कि
“नहीं, केपी, यह अहमियत नहीं रखता कि क्या हुआ. खलील धोनी के सामने ना पड़ने के लिए क्रैंप का बहाना नहीं बना रहे थे. यह उसके साथ नाइंसाफी है. मैंने लंबे समय तक टीवी प्रोड्यूसर के रूप में काम किया है. मुझे टोन समझने का प्रशिक्षण दिया गया है.”
जॉय भट्टाचार्य का जबाव देते हुए पीटरसन से कहा
कोलकाता नाईट राइडर्स के पूर्व निदेशक जॉय भट्टाचार्य के इस ट्वीट का जबाव देते हुए पीटरसन ने लिखा कि
“पूरे सम्मान के साथ जॉय, आपने मेरी बात को पूरी तरह से गलत समझा है, यहा एक मजाकिया टिप्पणी थी, जिसमें मेरी नियम बिल्कुल साफ़ थी. यदि आप इस तरह की सिली टिप्पड़ी कर रहे हैं तो कृपया मुझे टैग करें.”
केविन पीटरसन के इस सवाल पर जॉय भट्टाचार्य क्या बोले
इस ट्वीट पर जॉय भट्टाचार्य ने कहा कि
“यदि यह मजाक था तब भी इस तरह की टिप्पणी से बचा जाना चाहिए था. मैं माफ़ी चाहता हूँ. मुझे आपको टैग करना चाहिए था, लेकिन मैंने जो कहा मैं उस पर टिका हूँ.” पीटरसन ने बात को यहीं खत्म करते हुए कहा कि “आपका दिन अच्छा हो साथी.”