DC

सुपर शनिवार को दूसरे चरण का पहला डबल हेडर मुकाबला खेला गया। दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने राजस्थान रॉयल्स के साथ खेले गए मुकाबले में 33 रनों से जीत दर्ज करते हुए प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया। तो वहीं दूसरे मुकाबले में पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद का आमना सामना हुआ, जिसमें पंजाब ने 5 रनों से रोमांचक जीत दर्ज की। इसी के साथ अब SRH के लिए प्लेऑफ में पहुंचने के सभी रास्ते बंद हो चुके हैं।

प्लेऑफ में पहुंची दिल्ली कैपिटल्स

dc

राजस्थान रॉयल्स के साथ खेले गए मैच में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने 33 रनों से शानदार जीत दर्ज की और 16 अंकों के साथ इस सीजन में प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया है। इसी के साथ दिल्ली पहली टीम बन गई है, जिसने इस सीजन नॉकआउट में जगह बनाई है।

वहीं दूसरी ओर राजस्थान रॉयल्स को मिली ये हार, टीम को भारी पड़ सकती है। अब यहां से राजस्थान को 5 लीग मैच खेलने हैं और टीम के पास अभी 8 अंक हैं, ऐसे में यदि उन्हें प्लेऑफ तक पहुंचना है, तो कम से कम चार मैच जीतने होंगे।

SRH का प्लेऑफ में पहुंचने के रास्ते बंद

SRH

पंजाब किंग्स के साथ खेले गए एक लो स्कोरिंग मैच में SRH को 5 रनों से हार का सामना करना पड़ा। इस हार के साथ ही हैदराबाद की टीम का प्लेऑफ में पहुंचने का सपना भी चूर हो गया है। अब तक टीम ने 9 मैच खेले हैं, जिसमें सिर्फ 1 ही मैच जीता है। बैक टू बैक मिली हार के बाद अब प्लेऑफ की रेस से हैदराबाद बाहर हो गई है।

वहीं दूसरी ओर पंजाब ने 2 अंक हासिल किए और वह अंक तालिका में 8 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर पहुंच गई है। पंजाब की टीम के पास अभी मौका है यदि वह आगे अच्छा प्रदर्शन जारी रखते हुए मैच जीतती है, तो प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद बरकरार है।

यहां देखें पूरी अंक तालिका

TEAM     M    W   L  PT  NRR
CSK  10  8 2 16 +711
DC 9 7 2 14 +185
RCB 9  5
 4
 10
-0.720
KKR  9
 4  5
 8 +0.363
PBKS  9
 4  4  8
-0.271
MI  9
 5  4
 8 -0.310
RR 9  4  5
 8 -0.319
SRH  9
 1
 8
 2