DC

आईपीएल 2021 के दूसरे चरण का पहला डबल हेडर मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच अबु धाबी के शेख जायेद स्टेडियम में खेला गया। टॉस जीतकर संजू सैमसन ने दिल्ली को बल्लेबाजी के आमंत्रित किया। जहां DC ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 155 रनों क लक्ष्य निर्धारित किया। जवाब में राजस्थान की टीम 121-6 रन तक ही पहुंच सकी और दिल्ली ने शानदार जीत दर्ज करने के साथ ही प्लेऑफ में जगह बना ली है।

राजस्थान ने टॉस जीतकर चुनी फील्डिंग

DC

अबु धाबी के शेख जायेद स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स का आमना-सामना हुआ। टॉस के लिए मैदान पर आए संजू सैमसन और ऋषभ पंत। सिक्का उछला और गिरा सैमसन के पक्ष में। जहां, टॉस जीतकर राजस्थान के कप्तान ने फील्डिंग करने का फैसला किया और DC को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। दिल्ली की टीम में मार्कस स्टोइनिस की जगह ललित यादव को शामिल किया गया और इविन लुईस और क्रिस मॉरिस की जगह तबरेज शम्सी और डेविड मिलर को अंतिम 11 में शामिल किया। कुछ इस तरह रही दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन:-

राजस्थान रॉयल्स: यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (विकेटकीपर-कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मिलर, महिपाल लोमरोर, रियान पराग, राहुल तेवतिया, कार्तिक त्यागी, चेतन सकारिया, मुस्तफिजुर रहमान, तबरेज़ शम्सी।

दिल्ली कैपिटल्स: पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर-कप्तान), ललित यादव, शिमरोन हेटमायर, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कैगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्टजे, अवेश खान।

DC ने दिया 155 रनों का लक्ष्य

DC

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की टीम को इस मैच में अच्छी शुरुआत नहीं मिल सकी। पावरप्ले में ही टीम के दोनों ओपनर्स पृथ्वी शॉ 10 (12) और शिखर धवन 8 (8) रन पर आउट हो गए। लेकिन इसके बाद श्रेयस अय्यर व ऋषभ पंत के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हो गई। तभी मुस्ताफिजुर रहमान ने ऋषभ पंत को 24 (24) पर चलता कर दिया और अपनी टीम की मैच में वापसी कराई।

अय्यर अर्धशतक की ओर बढ़ रहे थे, लेकिन तभी राहुल तेवतिया की गेंद पर संजू सैमसन ने कमाल की विकेटकीपिंग की और अय्यर को 43 (32) पर चलता कर दिया। इसके हाद शिमरॉन हेटमायर ने 16 गेंदों पर 28 रन बनाकर चेतन सकारिया की गेंद पर विकेट दे बैठे। अक्षर पटेल ने 7 गेंदों पर 12 रन बनाए और सकारिया का शिकार हुए। आखिर में ललित यादव 14 (15) और रविचंद्रन अश्विन 6 (6) रनों पर नाबाद पवेलियन लौटे। इस तरह दिल्ली ने राजस्थान के सामने 154 रनों का लक्ष्य निर्धारित किया।

राजस्थान की ओर से मुस्ताफिजुर रहमान और चेतन सकारिया ने 2-2 विकेट और कार्तिक त्यागी-राहुल तेवतिया ने 1-1 विकेट अपने नाम किया।

33 रन से हारी राजस्थान रॉयल्स

DC

DC के दिए 155 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की टीम को पहले ही ओवर की आखिरी गेंद पर झटका लगा। जब ओपनिंग करने उतरे लियाम लिविंगस्टोन को आवेश खान ने 1 (3) रन पर ही चलता कर दिया। टीम के दूसरे ओपनर यशस्वी जायसवाल भी सिर्फ 5 (4) के स्कोर पर एनरिक नॉकिया का शिकार हो गए।

पावर प्ले में ही RR ने तीसरा विकेट डेविड मिलर का गंवाया, जो 7 (10) रन बनाकर आउट हुए। खराब शुरुआत के बाद टीम उबर नहीं सकी और DC के गेंदबाजों ने मैच में पकड़ जमा ली। महिपाल लोमरोर 19 (24), रियान पराग 2 (7), राहुल तेवतिया 9 (15) पर आउट हुए। हालांकि इस दौरान एक छोर पर टीम के कप्तान संजू सैमसन डटे रहे और उन्होंने 70 (53) रन की नाबाद पारी खेली। मगर उन्हें दूसरे छोर से साथ नहीं मिला और मैच हाथ से निकल गया। राजस्थान की टीम 20 ओवर में 121-6 रन ही बना सकी।

दिल्ली कैपिटल्स ने मैच को 33 रनों से जीतकर अपने नाम कर लिया है। साथ ही वह इस सीजन प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली टीम बन गई है।