CSK vs KKR, STATS REVIEW: फाइनल मुकाबले में बने 10 रिकॉर्ड्स, धोनी ने रचा इतिहास, तो इयोन मोर्गन के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड

Published - 21 Oct 2021, 12:01 PM

CSK vs KKR, STATS REVIEW: फाइनल मुकाबले में बने 10 रिकॉर्ड्स, धोनी ने रचा इतिहास, तो इयोन मोर्गन के...

IPL 2021 के फाइनल मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स (CSK vs KKR) का आमना-सामना हुआ। जहां, CSK ने 27 रनों से जीत दर्ज करने के साथ ही चौथा आईपीएल टाइटल अपने नाम कर लिया है। इस मैच में टॉस जीतकर KKR ने फील्डिंग का फैसला किया था, लेकिन फाइनल मैच में उनका मध्य क्रम फ्लॉप हो गया और टीम को हार का सामना करना पड़ा। आइए इस आर्टिकल में आपको उन रिकॉर्ड्स के बारे में बताते हैं, जो इस महामुकाबले में बने।

CSK vs KKR, STATS REVIEW

csk vs kkr

1- MS Dhoni ने आज अनोखा तिहरा शतक लगाया। वह T20 क्रिकेट में 300 मैचों में कप्तानी करने वाले पहले व एकमात्र कप्तान बन गए हैं।

300 - एमएस धोनी*
208 - डैरेन सैमी
185 - विराट कोहली
170- गौतम गंभीर
153 - रोहित शर्मा

2- फाफ डु प्लेसिस चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के लिए 100वां IPL मैच खेलने मैदान पर उतरे।

3- रवींद्र जड़ेजा आज 200वां IPL मैच खेलने मैदान पर उतरे।

4- अंबाती रायडू ने 175वां IPL मुकाबला खेला।

5- IPL फाइनल में सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हुए Faf Du Plessis।

117: शेन वॉटसन
115: रिद्धिमान साहा
95: मुरली विजय
94: मनीष पांडे
89: मनविंदर बिसला
86: फाफ डु प्लेसिस*

CSK

6- IPL 2021 में 635 रनों के साथ Ruturaj Gaikwad ने ऑरेन्ज कैप अपने नाम की और वह टूर्नामेंट में ये कैप जीतने वाले 6वें भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं।

2010 - सचिन तेंदुलकर
2014 - रॉबिन उथप्पा
2016 - विराट कोहली
2020 - केएल राहुल
2021 - रुतुराज गायकवाड़

7- CSK vs KKR का फाइनल में आमना-सामना दोबारा हुआ, मगर इस बार चेन्नई सुपर किंग्स जीत दर्ज की। इससे पहले जब 2012 में दोनों टीमें भिड़ी थीं, तो केकेआर ने अपनी पहली आईपीएल ट्रॉफी जीती थी।

8- CSK की KKR के खिलाफ ये IPL इतिहास की 18वीं जीत है। अब तक ये दोनों टीमें 27 बार आमने-सामने आई हैं, जिसमें 9 मैच कोलकाता नाइट राइडर्स ने जीते हैं और 18 मैचों में चेन्नई ने जीत दर्ज की है।

9- एक आईपीएल सीजन में सबसे अधिक बार इकाई के आंकड़े पर आउट होने वाले बल्लेबाज बने Eoin Morgan।

11 - इयोन मॉर्गन (2021)*
09 - दिनेश कार्तिक (2020)
09 - दीपक हुड्डा (2016)

10- IPL 2021 के यूएई लेग में सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले गेंदबाज बने शार्दुल ठाकुर।

16 - शार्दुल ठाकुर*
15 - हर्षल पटेल
15 - जसप्रीत बुमराह
14 - युजवेंद्र चहल

Tagged:

MS Dhoni CSK vs KKR AMBATI RAYDU IPL 2021
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.