एन श्रीनिवासन ने बताया CSK और MS Dhoni का खास रिश्ता, कही ये खास बात

Published - 18 Oct 2021, 06:49 PM

IPL 2021: Gautam Gambhir ने की MS Dhoni की तारीफ, इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेल रहे फिर भी कर रहे Eoin...

महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने IPL 2021 के फाइनल मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स को हराकर खिताबी जीत दर्ज की है। पिछले खराब सीजन के बाद CSK की इस वापसी ने अपने फैंस को खुशी का तौहफा दिया। मैच के बाद माही के बयान से साफ हो गया है कि वह अगले सीजन चेन्नई के साथ नजर आएंगे। अब इस बीच CSK के मालिक एन श्रीनिवासन ने बयान दिया है कि चेन्नई के बिना एमएस धोनी नहीं हैं और एमएस धोनी के बिना चेन्नई नहीं है।

CSK और MS Dhoni हैं पूरक

MS Dhoni-CSK, T20 World Cup 2021-Stephen Fleming
MS Dhoni-T20 World Cup 2021-Stephen Fleming

2008 में जब IPL की शुरुआत हुई थी, तब सभी खिलाड़ियों ने अपने-अपने मार्की प्लेयर्स को खरीदा था। तब चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने MS Dhoni को खरीदकर टीम की कप्तानी सौंपी थी। उसके बाद तो फिर चेन्नई के फैंस ने माही को भरपूर प्यार दिया और धोनी का दूसरा घर ही चेन्नई हो गया। श्रीनिवासन ने आईपीएल ट्रॉफी के साथ भगवान वेंकटाचलापाती के मंदिर में दर्शन करने के बाद पत्रकारों से कहा,

'धोनी सीएसके, चेन्नई और तमिलनाडु का अहम अंग है। धोनी के बिना कोई सीएसके नहीं है और सीएसके के बिना धोनी नहीं है।'

MS Dhoni के लिए होगा पहला रिटेंशन कार्ड का इस्तेमाल

अगले सीजन मेगा ऑक्शन होने वाला है। ऐसे में सभी टीमें अपने-अपने बड़े खिलाड़ियों को रिटेन करेंगी। अधिकारी द्वारा बताया गया है कि CSK अपने पहले रिटेंशन कार्ड का इस्तेमाल MS Dhoni को खरीदने के लिए करेगी। एएनआई से बात करते हुए CSK के एक अधिकारी ने कहा कि,

"पहले रिटेंशन कार्ड का इस्तेमाल कप्तान को रिटेन करने के लिए किया जाएगा। ये एक फैक्ट है। रिटेन कोई ऐसी चीज नहीं है जिसके बारे में हम नहीं जानते हैं। धोनी के मामले में ये कोई महत्व नहीं रखता है। उनके केस में वो सेकेंडरी चीज होगी। क्योंकि उनके लिए पहला रिटेंशन कार्ड इस्तेमाल किया जाएगा। टीम को धोनी की जरूरत है और निश्चिंत रहें कि वह अगले साल वापस आएंगे।"

धोनी ने जिताया चौथा खिताब

एन श्रीनिवासन ने बताया CSK और MS Dhoni का खास रिश्ता, कही ये खास बात
एन श्रीनिवासन ने बताया CSK और MS Dhoni का खास रिश्ता, कही ये खास बात

IPL 2020 के खराब सीजन के बाद चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने शानदार वापसी की और खिताबी जीत दर्ज की। MS Dhoni ने अपनी टीम को फाइनल में जीत दिलाकर खिताब जिताया। अब अगले सीजन में देखना दिलचस्प होगा की CSK टीम मैनेजमेंट किन खिलाड़ियों को रिटेन करेगी। हालांकि पिछले दिन आए बयानों के बाद ये तो साफ है कि अगले सीजन टीम की कप्तानी करते नजर आएंगे।

Tagged:

IPL 2022 csk ipl chennai super kings MS Dhoni N Srinivasan
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.