आईपीएल 2020 : इस खिलाड़ी को IPL खेलने से गया रोका, जाने वजह

Table of Contents
इंडियन प्रीमियर लीग ( आईपीएल 2020 ) के 13वें एडिशन में बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान हिस्सा नहीं ले पाएंगे. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने इस तेज गेंदबाज को टूर्नामेंट में खेलने के लिए एनओसी नहीं दी है. रिपोर्ट्स के मुताबिक अगले महीने श्रीलंका के खिलाफ शुरू होने वाली सीरीज में उनके उपलब्धता को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है.
आपको बता दें कि आईपीएल की शुरुआत 19 सितम्बर से होने वाली है, जबकि बांग्लादेश की श्रीलंका के खिलाफ सीरीज अक्टूबर में होनी है.
मुस्ताफिजुर रहमान को बीसीबी ने नहीं दी मंजूरी
बांग्लादेश के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मुस्तिफिजुर रहमान को आईपीएल 2020 की ऑक्शन में नहीं खरीदा गया था, लेकिन जब दो टीमों का 1-1 खिलाड़ी किसी कारण से टीम से बाहर हुए तो मुस्तिफुजर को खरीदने के लिए दोनों टीमों में होड़ लग गई. मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स ने मुस्तिफिजुर रहमान पर दांव लगाने के बारे में सोचा लेकिन इस गेंदबाज को अपने ही क्रिकेट बोर्ड ने आईपीएल में खेलने से रोक दिया.
क्रिकबज में छपी खबर के मुताबिक मुस्तिफिजुर रहमान को बांग्लादेशी बोर्ड ने आईपीएल खेलने की एनओसी नहीं दी. क्रिकबज से बात करते हुए बीसीबी के क्रिकेट ऑपरेशन के चेयरमैन ने अकरम खान ने कहा,
"हां, मुस्तफिजुर को आईपीएल में खेलने का प्रस्ताव मिला था लेकिन हमने उनको एनओसी नहीं दी क्योंकि अक्टूबर में बांग्लादेश की टीम को श्रीलंका का दौरा करना है."
इसलिए मुस्ताफिजुर को मिला था आईपीएल का प्रस्ताव
एक अंग्रेजी क्रिकेट वेबसाइट की रिपोर्ट से मुतबिक मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइटराइडर्स की टीमों ने उनके अपने साथ जुड़ने का प्रस्ताव दिया था. मुंबई की टीम के अनुभवी गेंदबाज लसिथ मलिंगा और कोलकाता के गेंदबाज हैरी गर्नी इस बार के टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं होंगे.
मलिंगा ने कोरोना की गंभीरता को देखते हुए परिवार के साथ रहने का फैसला लिया और टूर्नामेंट से नाम वापस ले लिया. जबकि गर्नी चोट की वजह से इस बार के टूर्नामेंट में नहीं खेल पाएंगे. मुंबई की टीम ने हालांकि ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जेम्स पैटिंसन को मलिंगा की जगह शामिल करने की घोषणा कर दी है लेकिन कोलकाता की तरफ से अभी भी तलाश जारी है.
जारी नहीं हुआ आईपीएल 2020 का शेड्यूल
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2020) इस साल 19 सितंबर से 10 नवंबर के बीच संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में खेला जाना है. हालाँकि इस टूर्नामेंट का शेड्यूल अभी तक जारी नहीं हो पाया है. एक दिन पहले यानी 3 सितंबर को 'एबीपी न्यूज' से बात करते हुए बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा था कि इस टूर्नामेंट के शेड्यूल का ऐलान 4 सितंबर को होगा.
फैन्स आईपीएल के 13वें सीजन के शेड्यूल के ऐलान के इंतजार में थे, लेकिन शुक्रवार को इसका ऐलान नहीं किया गया.
Tagged:
आईपीएल 2020 मुंबई इंडियंस