चेन्नई सुपर किंग्स के 13 खिलाड़ी हुए कोरोना पॉजिटिव तो सौरव गांगुली ने कही ये बात

आईपीएल 2020 की शुरुआत से पहले फ्रेंचाइजी टीम चेन्नई सुपर किंग्स के 13 सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले इतनी संख्या में एक ही टीम से जुड़े इतने लोगों के संक्रमित पाए जाने पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने अपनी पहली प्रतिक्रिया दी है.

आपको बता दें कि गांगुली अभी तक इस मुद्दे को लेकर कुछ भी नहीं कह रहे थे. हालाँकि उन्होंने रविवार को अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कहा  सीएसके समय पर तय कार्यक्रम के मुताबिक शुरू कर पाएंगे या नहीं यह बड़ा सवाल है.

सौरव गांगुली ने सीएसके के13 लोगों को हुए कोरोना पर तोड़ी चुप्पी

सौरव गांगुली

दरअसल सौरव गांगुली का कहना है कि इतने लोगों के कोरोना से पीड़ित होने के बाद सीएसके आईपीएल के तय समय के मुताबिक खेल पाएगी या नहीं यह देखना होगा. साथ ही उन्होंने यह भी आशा की है कि आगे सबकुछ अच्छी तरह से हो होगा.टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए गांगुली ने कहा,

“मैं चेन्नई सुपर किंग्स के मौजूदा स्थिति पर किसी तरह की टिप्पणी नहीं कर सकता. हम देखेंगें कि वो समय पर तय कार्यक्रम के मुताबिक शुरू कर पाएंगे या नहीं. मैं उम्मीद करता हूं कि आईपीएल सही तरीके से हो जाए. टूर्नामेंट के लिए हमारा कार्यक्रम काफी लंबा है और मैं बिल्कुल उम्मीद रखता हूं कि सबकुछ अच्छी तरह से हो जाएगा.”

इस सीजन रैना के लिए तरसेंगे नैना

चेन्नई सुपर किंग्स के 13 खिलाड़ी हुए कोरोना पॉजिटिव तो सौरव गांगुली ने कही ये बात

गौरतलब है टीम के अनुभवी बल्लेबाज सुरेश रैना ने भी शनिवार को टूर्नामेंट से वापस ले लिया. वह यूएई छोड़कर भारत लौट आये हैं.  दैनिक जागरण से बात करते हुए रैना ने बताया  कि यह फैसला परिवार को ध्यान में रखते हुए लिया है. ऐसे में इस सीजन उनके फैन्स उन्हें आईपीएल में खेलते हुए नहीं देख पाएंगे.

आपको बता दें कि बीसीसीआई ने शनिवार को ही इस पूरे घटना क्रम पर कहा था कि यूएई पहुंचे सभी टूर्नामेंट से जुड़े लोगों के लिए कोरोना टेस्ट अनिवार्य है. 20 से 28 अगस्त के बीच 1988 लोगों का टेस्ट करवाया गया था जिसमें से 13 लोग पॉजिटिव आए हैं.

चेन्नई सुपर किंग्स नहीं खेलेगी आईपीएल का ओपनिंग मैच

चेन्नई सुपर किंग्स के 13 खिलाड़ी हुए कोरोना पॉजिटिव तो सौरव गांगुली ने कही ये बात

इस वर्ष इंडियन प्रीमियर लीग का आयोजन यूएई में किया जा रहा है. 19 सितंबर से 10 नवंबर के बीच टूर्नामेंट को आयोजित किया जाएगा. टूर्नामेंट का पहला मुकाबला मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाना था, लेकिन इतने लोगों के कोरोना संक्रमित होने के बाद अब आईपीएल का पहला मैच चेन्नई नहीं खेलेगी.

गौरतलब है कि शुक्रवार को सीएसके के 12 सदस्य कोरोना संक्रमित पाए गए थे जिसमें तेज गेंदबाज दीपक चाहर का भी नाम शामिल था.इसके आलावा शनिवार को एक और खिलाड़ी ऋतुराज गायकवाड भी कोरोना से संक्रमित पाए जाने की खबर का खुलासा हुआ था.