कोरोना के कारण आईपीएल खेलने से किया सुरेश रैना ने मना, अब उड़ाते नजर आयें नियमों की धज्जियां
Published - 17 Nov 2020, 04:31 PM
Table of Contents
आईपीएल 2020 के लिए चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ी दुबई के लिए रवाना हुए उस समय टीम के उपकप्तान सुरेश रैना भी गये थे. लेकिन टीम में 12 खिलाड़ियों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद इस खिलाड़ी ने पारिवारिक कारणों का हवाला देते हुए वापस लौटने का फैसला किया था. अब वो खुद कोरोना से बचने के लिए बनाये गये नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए नजर आ रहे हैं.
कोरोना के कारण भारत लौटे थे सुरेश रैना
विश्व भर में कोरोना वायरस फैलने के कारण आईपीएल 2020 भारत के बजाय यूएई में खेला जा रहा था. जहाँ पर सभी टीमें काफी दिनों पहले ही पहुँच गयी थी. चेन्नई सुपर किंग्स की टीम भी उस समय पहुँच गयी थी. कुछ समय के बाद चेन्नई सुपर किंग्स की टीम में 12 खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव हो गये.
जिसके बाद सुरेश रैना ने अगले दिन भारत वापस लौटने का फैसला किया. जिसके बाद वजह सामने आई की रैना अपने परिवार को लेकर बहुत चिंतित थे और इसी वजह से उन्होंने आईपीएल से अपना नाम वापस ले लिया. बाद में कई इंटरव्यू में भी उनका अपने परिवार को लेकर डर सामने आया.
अब सुरेश रैना तोड़ रहे हैं कोरोना के ही नियम
भारत वापस लौटने के बाद हालाँकि सुरेश रैना अपने घर पर बहुत ज्यादा नहीं रुके और भारत भ्रमण करते हुए नजर आयें. रैना जम्मू और कश्मीर गये, जहाँ पर उन्होंने वहां के युवायों के साथ मुलाकात की. कुछ समय सेना के जवानों के साथ भी रहे. उसके अलावा वो अपनी पत्नी के साथ कपिल शर्मा के शो में भी नजर आयें थे.
अब रैना एक फॉर्महाउस में अपने दोस्तों के साथ नजर आयें. जहाँ पर उन्होंने एक वीडियो पोस्ट किया है. जिसमें वो कुछ बच्चों के साथ क्रिकेट खेल रहे हैं और उस समय उन्होंने मास्क भी नहीं पहना है. जिससे कोरोना को लेकर उनका डर नहीं नजर आया.
चेन्नई ने इस बार किया खराब प्रदर्शन
अगर आईपीएल 2020 में चेन्नई सुपर किंग्स के प्रदर्शन पर नजर डाले तो वो बहुत खराब रहा है. जहाँ पर उनकी टीम 7वें स्थान पर रही. इस सीजन में महेंद्र सिंह धोनी की टीम ने 6 जीत दर्ज की और उन्हें 8 मैच में हार का सामना करना पड़ा. इसके साथ ही आईपीएल में पहली बार ऐसा हुआ की चेन्नई सुपर किंग्स की टीम प्लेऑफ़ में क्वालीफाई नहीं कर पायी.
ऑथर के बारे में
यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।