क्या खुद ब्रेंडन मैकुलम जानते हैं क्या है BAZBALL? कोच का बयान सुनकर आपके भी उड़ जाएंगे होश
Published - 08 Jul 2022, 01:02 PM

Table of Contents
क्रिकेट की दुनिया में BAZBALL जैसा शब्द हाल फिलहाल में काफी तेजी से प्रयोग किया जा रहा है. इस शब्द का इस्तेमाल इग्लैंड और भारत के बीच एबजेस्टन में खेले गए टेस्ट मैच के दौरान चर्चा में आया है. वहीं फैंस BAZBALL जैसा शब्द के जाल में फंसते हुए नजर आ रहे हैं. फैंस सोच रहे हैं कि BAZBALL किस चिड़िया का नाम है? चलिए आपको बताते हैं कि क्रिकेट में BAZBALL किस लिए इस्तेमाल किय़ा जा रहा और वहीं इसका श्रेय लेने से ब्रेंडन मैकुलम ने क्यों मना कर दिया?
ब्रेंडन मैकुलम के नाम से बना BAZBALL
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/05/brendon-mccullum-1.jpg)
न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान और इंग्लैंड टेस्ट टीम के मौजूदा हेड कोच ब्रेंडन मैकुलम के नाम से BAZBALL की उतपत्ती हुई है, क्योंकि उनका निकनेम बाज़ है और उनके नाम पर ही BAZBALL का नाम पड़ा है. यह एक माइंडसेट है, जिसके तहत बल्लेबाजों को विरोधी टीम पर हावी होकर खेलने की मानसिकता के साथ मैदान पर उतरना होता है. या एक तरीके से 'रणनीति' कह सकते हैं. जिसको इंग्लैंड की टीम टेस्ट फॉर्मेट में आक्रामक रवैये से खेलते हुए इस्तेमाल कर रही है.
'मैंने BAZBALL को लेकर कई बयान देखें'
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/05/skysports-brendon-mccullum_5767831-1024x576.jpg)
ब्रेंडन मैकुलम (Brendon Mccullum) के कोच बनने के बाद से इंग्लैंड की टीम पूरी तरह से बदली हुई दिख रही है. वह टेस्ट क्रिकेट में काफी आक्रामक अवतार से खेल रही है. इंग्लैंड ने भारत को एजबेस्टन में हराने से पहले न्यूजीलैंड को 3-0 से बुरी तरह से हराया था. वहींऑस्ट्रेलिया के सीनियर बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने इंग्लैंड के आक्रामक तेवर को रोमांचक बताया लेकिन उन्हें नहीं लगता कि यह अगले साल एशेज सीरीज तक जारी रहेगा. वहीं मैकुलम (Brendon Mccullum) ने BAZBALL का श्रेय ना लेते हुए एडम गिलक्रिस्ट से कहा,
'मैंने BAZBALL को लेकर कई बयान देखे. एशेज सीरीज काफी चुनौतीपूर्ण होगी और हमारे तरीके को इससे चुनौती मिलेगी लेकिन हम इस चुनौती का सामना करने को तैयार है. 'खेल का मतलब ही खुद के प्रदर्शन में लगातार सुधार करना और बेस्ट के खिलाफ बेस्ट खेलना है. न्यूजीलैंड और भारत भी बेहतरीन टीमें हैं. ऑस्ट्रेलिया की चुनौती अलग है क्योंकि एशेज की प्रतिद्वंद्विता अलग है'
'इंग्लैंड के खिलाड़ी इस रवैये को बरकरार रखेंगे'
इंग्लैंड टीम के खिलाड़ी अच्छा खेल दिखा रहे हैं. जॉनी बेयरस्टो और जो रूट काफी अच्छी फॉर्म में नजर आ रहे हैं. क्योंकि उन्होंने एजबेस्टन में भारत के खिलाफ शानदार शतक लगाया था. वहीं इस साल इंग्लैंड की टीम को अक्टूबर और नवंबर के महीने में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 वनडे और 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है. ऑस्ट्रेलिया से एशेज सीरीज में इंग्लैंड को करारी हार का सामना करना पड़ा था ऐसे में हेड कोच ब्रेंडन मैकुलम (Brendon Mccullum) ने कहा,
'मुझे यकीन है कि इंग्लैंड के खिलाड़ी इस रवैये को बरकरार रखेंगे. यही वजह है कि BAZBALL नाम से जो लोग हमें दे रहे हैं, मुझे पसंद नहीं है. खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन पर काफी मेहनत की और इसके पीछे काफी गहराई से सोचा गया है. उन्होंने दबाव का खूबसूरती से सामना किया है.'
Tagged:
Brendon McCullum latest statement ENG vs IND 2022 Brendon McCullum