पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम पर महिला ने लगाया 10 साल तक यौन शोषण करने का आरोप

Table of Contents
टीम इंडिया के लिए जिस तरह से कप्तान विराट कोहली को अच्छे प्रदर्शन करते हुए देखना अहम होता है. वैसे ही पकिस्तान टीम के लिए धाकड़ खिलाड़ी बाबर आजम भी उसी रेस का हिस्सा है. वहीं उन्हें पाकिस्तान का विराट कोहली भी कहा जाता है. लेकिन ऐसे में एक महिला ने बाबर आजम पर यौन शोषण का आरोप लगाया है, जिससे बाबर आजम खुद हैरान नजर आ रहे हैं.
बाबर आजम पर यौन शोषण पर बड़ा आरोप
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के वो धाकड़ बल्लेबाज जिसने अपनी टीम के लिए अभी तक काफी शानदार प्रदर्शन किया है. वहीं उन्हें अपनी टीम के लिए कई बड़े मैचों में अहम पारियां भी खेलते हुए देखा गया है. जिसमें उनको एक अलग अंदाज में बल्लेबाजी की हैं.
लेकिन अब वो एक नए आरोप की वजह से सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. जिसमें कप्तान बाबर आजम पर एक महिला ने 10 साल तक यौन शोषण करने का गंभीर आरोप लगाया है. इसके साथ ही महिला का कहना कि उन्होंने उनसे शादी का झूठा वादा किया था.
इस महिला ने शनिवार को एक प्रेस कांफ्रेंस की और इस प्रतिभाशाली क्रिकेटर के खिलाफ कई गंभीर आरोप लगाए. इस महिला ने यह भी कहा कि मुश्किल वक्त में उन्होंने बाबर आजम की आर्थिक तौर पर भी मदद की थी, जो एक दम सत्य है.
जान से मारने की भी दी थी धमकी
इस महिला ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि वह और बाबर आजम स्कूल के दोस्त हैं और क्रिकेटर ने 2010 में उन्हें शादी के लिए प्रपोज किया था. महिला ने यह भी कहा कि 26 साल के इस क्रिकेटर ने पुलिस में जाने से पहले उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी थी.
इस महिला के आरोपों पर अब तक बाबर आजम का कोई बयान नहीं आया है, लेकिन जल्द ही वह इस मुद्दे पर अपनी राय दे सकते हैं. साथ ही इस बात को सबके सामने रख सकते हैं कि इस बात में कितन सच है और कितना नहीं.
So this lady has made accusations against Babar Azam "he promised to marry me, he got me pregnant, he beat me up, he threatened me and he used me"
Video courtesy 24NewsHD pic.twitter.com/PTkvdM4WW2— Saj Sadiq (@Saj_PakPassion) November 28, 2020
अब तक पाकिस्तान के लिए किया शानदार प्रदर्शन
पाकिस्तान टीम के बाबर आजम ने अपनी टीम पाकिस्तान के लिए अभी तक कुल 77 वनडे मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 55.94 की औसत से 3580 रन बनाये हुए हैं. इस दौरान इनका स्ट्राइक रेट 87.87 का रहा है. वहीं उन्होंने इस दौरान 12 शतक और 16 अर्धशतक अब तक बना लिए हैं. टी20 क्रिकेट में भी बाबर आजम ने 44 मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 50.94 की औसत से 1681 रन बनाए हुए हैं.
Tagged:
बाबर आजम विराट कोहली पाकिस्तान क्रिकेट टीम