आकाश चोपड़ा ने कहा चेन्नई सुपर किंग्स को धोनी को कर देना चाहिए रिलीज, बताई उसकी वजह
Published - 17 Nov 2020, 09:55 AM

Table of Contents
आईपीएल 2020 की समाप्ति के बाद आईपीएल के अगले सीजन को लेकर चर्चाएं शुरू हो चुकी है। आने वाले एक-दो महीने में टीमें अपने रिलीज और रिटेन किए जाने वाले खिलाड़ियों के बारे में अपडेट दे सकती हैं। इसी क्रम में सुनने को यह भी मिल रहा है कि आगामी सीजन एक और नई टीम आईपीएल में जुड़ सकती है, जिसकी वजह से अगले आईपीएल की बड़ी नीलामी हो सकती है।
अगले साल मेगा ऑप्शन होने की उमीद
अगर आईपीएल के अगले सीजन मेगा ऑप्शन हुआ तो आईपीएल टीमों को अपने ज्यादातर खिलाड़ियों को रिलीज करना होगा और टीम तीन भारतीय और दो विदेशी खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती हैं। वही नीलामी के दौरान टीमों के पास दो राइट टू मैच कार्ड इस्तेमाल करने की अनुमति होगी।
इसी क्रम में आगामी सीजन से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने कहा है कि अगर अगले साल मेगा ऑप्शन होता है तो चेन्नई सुपर किंग्स को महेंद्र सिंह धोनी को रिलीज कर देना चाहिए। क्योंकि रिटेन करने में टीम को नुकसान होगा। जबकि धोनी को रिलीज करने के बाद टीम उन्हे राइट टू मैच कार्ड के जरिए अपने फ्रेंचाइजी का हिस्सा बना सकती है।
आकाश चोपड़ा ने कहा चेन्नई को धोनी को नहीं करना चाहिए रिटेन
आकाश चोपड़ा ने बताया कि चेन्नई सुपर किंग्स को महेंद्र सिंह धोनी को आगामी आईपीएल सीजन के लिए रिलीज कर देना चाहिए और उन्हें राइट टू मैच कार्ड के जरिए अपने फ्रेंचाइजी का हिस्सा बनाना चाहिए। क्योंकि धोनी आईपीएल का एक सीजन खेलने के लिए चेन्नई सुपर किंग्स से 15 करोड़ लेते है।
अगर टीम धोनी को आईपीएल की नीलामी के दौरान के दौरान खरीदती है तो उन्हे कम पैसे खर्च करने पड़ सकते है। अगर आईपीएल की नीलामी के दौरान धोनी को कोई और टीम खरीद लेती है तो राइट टू मैच कार्ड के जरिए धोनी को चेन्नई अपने फ्रेंचाईजी का हिस्सा बना सकती है।
If it’s a big auction before #IPL2021, can #CSK afford to retain anyone? Perhaps, letting everyone go and then use RTM to acquire some players again be prudent. Here’s my take in today’s #AakashVani https://t.co/gv80LggqIk
— Aakash Chopra (@cricketaakash) November 17, 2020
धोनी ने आईपीएल 2020 में किया खराब प्रदर्शन
आईपीएल 2020 के दौरान धोनी के प्रदर्शन पर नजर डाले तो धोनी ने 2020 आईपीएल में कुल 14 मैच खेले जिसमें उन्होंने 200 रन बनाए। वही इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट भी उतना अच्छा नहीं रहा। धोनी के खराब प्रदर्शन का असर चेन्नई के प्रदर्शन पर भी पड़ा जिसकी वजह से पहली बार ऐसा हुआ की चेन्नई प्लेऑफ़ में नहीं पहुँच सकी। हालांकि चेन्नई के लिए सबसे अच्छी बात यह है की धोनी ने अगले आईपीएल में खेलने का इशारा दिया।
Tagged:
आईपीएल 2020 आकाश चोपड़ा महेंद्र सिंह धोनी