5 बल्लेबाज जो तोड़ सकते हैं एबी डिविलियर्स के सबसे तेज वनडे शतक का रिकॉर्ड
Prev1 of 5
Use your ← → (arrow) keys to browse

टी20 फ़ॉर्मेट के आने से वनडे फ़ॉर्मेट में भी खेलने का अंदाज बदल गया है. यहाँ पर बल्लेबाज पहली गेंद से तूफानी बल्लेबाजी करते हुए नजर आते हैं. जिसके कारण ही अब तेजी से अर्द्धशतक और शतक दोनों बनने लगे हैं.

मौजूदा समय में ये रिकॉर्ड साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज एबी डिविलियर्स के नाम है. जिन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ सिर्फ 31 गेंदों में शतक बनाया था. अब मौजूदा समय के आक्रामक बल्लेबाजो के सामने इस बड़े रिकॉर्ड को तोड़ने के चुनौती मौजूद हैं.

आज आपको उन 5 खिलाड़ियों के बारें में बताएँगे. जिनके पास एबी डिविलियर्स के इस रिकॉर्ड को तोड़ने की प्रतिभा मौजूद हैं. भविष्य में इनमें से कोई भी खिलाड़ी इस रिकॉर्ड को अपने नाम करता हुआ नजर आ सकता है. इस लिस्ट में एक भारतीय नाम भी शामिल हैं.

5. निकोलस पूरन

5 बल्लेबाज जो तोड़ सकते हैं एबी डिविलियर्स के सबसे तेज वनडे शतक का रिकॉर्ड

वेस्टइंडीज टीम के हर खिलाड़ी के पास तेजी से खेलने का हुनर मौजूद हैं. निकोलस पूरन तेजी से बल्लेबाजी करने का दम रखते हैं. उन्होंने लगातार टीम के लिए मध्यक्रम में बल्लेबाजी को संभाला है. पूरन पहली गेंद से ही बड़े शॉट खेलने की क्षमता रखते हैं.

निकोलस पूरन ने अब तक 25 वनडे फ़ॉर्मेट में 49.05 की बहुत ही शानदार औसत से 932 रन बनाये हैं. जिस बीच उनका स्ट्राइक रेट 106.51 का रहा है. जो इस फ़ॉर्मेट में कम ही देखने को मिलती है. पूरन की फॉर्म भी मौजूदा समय में अच्छी चल रही है.

पूरन छक्के बहुत ही आसानी के साथ लगाते हैं. वो किसी भी गेंदबाज के सामने छक्के लगाते हुए नजर आते हैं. जिसके कारण वो एबी डिविलियर्स का रिकॉर्ड तोड़ते हुए नजर भी आ सकते हैं.

Prev1 of 5
Use your ← → (arrow) keys to browse