En0DubRUwAEyduo scaled e1606482910571
Prev1 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse

ऑस्ट्रलिया दौरे पर गई टीम इंडिया वनडे सीरीज के दो मैच लगातार हार चुकी हैं. उसके साथ ही वो अब वनडे सीरीज को भी अपने हाथों से गवां चुकी हैं. वहीं इस सीरीज में किसी भी खिलाड़ी का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा फिर चाहे बात बल्लेबाजी की हो या गेंदबाजी की.

काफी लंबे समय के बाद इंटरनेशनल मैच खेल रही टीम इंडिया अभी तक इस सीरीज में अपने पुराने वाले रंग में नजर नहीं आई. वहीं अब अगर टीम इंडिया को वनडे सीरीज को क्लीन स्वीप होने से बचाना है तो उन्हें अगले मुकाबलें में अपनी टीम में कुछ बदलाव करने होगे.

जो शायद टीम के लिए सफल साबित हो. वहीं आज हम आप को इस लेख के जरिए बताएंगे कि वो 3 बड़े बदलाव कौन से है जो टीम इंडिया अपने अगले मैच से पहले करना चाहेगी. वहीं टीम इंडिया को अगले मैच में बदलाव करते हुए देखना दिलचस्प होगा.

1. कुलदीप यादव

kuldeep yadav 388dabea 2d7d 11e8 a965 f54d0b6b9edf

टीम इंडिया का वो स्पिन गेंदबाज जिसे हम लोग चाइनामैन गेंदबाज के नाम भी जानते हैं. हम बात कर रहे हैं कुलदीप यादव की जिसके पास वनडे क्रिकेट का अच्छा-खासा अनुभव है. जो अपनी टीम के लिए अभी तक बहुत अच्छे और सफल गेंदबाज के रूप में साबित हुए है.

उन्हें इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट का अनुभव तो है ही साथ उन्हें इंडियन प्रीमियर लीग में भी अभी तक काफी अच्छा प्रदर्शन करते हुए देखा गया है. जो कई बार अपनी टीम के लिए सफल साबित हुआ और वो टीम के इरादों पर खड़े उतरे.

कुलदीप ने अभी तक कुल 6 टेस्ट, 60 वनडे और 20 टी20 मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 24.12 की औसत से 24 विकेट, 26.16 की औसत से 104 विकेट और 13.77 की औसत से 39 विकेट अपने नाम किए. उन्हें कई बार अपनी टीम के लिए अहम भूमिका निभाते हुए देखा गया है.

Prev1 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse