3 बड़े बदलाव जो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ क्लीन स्वीप से बचने के लिए कर सकती है भारतीय टीम

Table of Contents
ऑस्ट्रलिया दौरे पर गई टीम इंडिया वनडे सीरीज के दो मैच लगातार हार चुकी हैं. उसके साथ ही वो अब वनडे सीरीज को भी अपने हाथों से गवां चुकी हैं. वहीं इस सीरीज में किसी भी खिलाड़ी का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा फिर चाहे बात बल्लेबाजी की हो या गेंदबाजी की.
काफी लंबे समय के बाद इंटरनेशनल मैच खेल रही टीम इंडिया अभी तक इस सीरीज में अपने पुराने वाले रंग में नजर नहीं आई. वहीं अब अगर टीम इंडिया को वनडे सीरीज को क्लीन स्वीप होने से बचाना है तो उन्हें अगले मुकाबलें में अपनी टीम में कुछ बदलाव करने होगे.
जो शायद टीम के लिए सफल साबित हो. वहीं आज हम आप को इस लेख के जरिए बताएंगे कि वो 3 बड़े बदलाव कौन से है जो टीम इंडिया अपने अगले मैच से पहले करना चाहेगी. वहीं टीम इंडिया को अगले मैच में बदलाव करते हुए देखना दिलचस्प होगा.
1. कुलदीप यादव
टीम इंडिया का वो स्पिन गेंदबाज जिसे हम लोग चाइनामैन गेंदबाज के नाम भी जानते हैं. हम बात कर रहे हैं कुलदीप यादव की जिसके पास वनडे क्रिकेट का अच्छा-खासा अनुभव है. जो अपनी टीम के लिए अभी तक बहुत अच्छे और सफल गेंदबाज के रूप में साबित हुए है.
उन्हें इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट का अनुभव तो है ही साथ उन्हें इंडियन प्रीमियर लीग में भी अभी तक काफी अच्छा प्रदर्शन करते हुए देखा गया है. जो कई बार अपनी टीम के लिए सफल साबित हुआ और वो टीम के इरादों पर खड़े उतरे.
कुलदीप ने अभी तक कुल 6 टेस्ट, 60 वनडे और 20 टी20 मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 24.12 की औसत से 24 विकेट, 26.16 की औसत से 104 विकेट और 13.77 की औसत से 39 विकेट अपने नाम किए. उन्हें कई बार अपनी टीम के लिए अहम भूमिका निभाते हुए देखा गया है.
2. टी नटराजन
आईपीएल में डेविड वार्नर की कप्तानी में खेलने वाले तेज गेंदबाज टी नटराजन ने आईपीएल 2020 के सीजन में अपनी टीम के लिए काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया. जो किसी भी गेंदबाज के लिए सफल और सबसे अच्छा माना जाता है.
उन्होंने इस सीजन ये तो साबित किया ही कि वो एक अच्छे तेज गेंदबाज है. साथ ही उन्होंने ये भी साबित किया कि वो अपनी टीम के लिए कभी विकेट निकाल सकते हैं और टीम को जीताने में एक अच्छे और बड़े खिलाड़ी की भूमिका निभा सकते हैं.
उन्हें ऐसा करते हुए एक बार नहीं बल्कि कई देखा गया. वहीं उन्होंने अभी तक आईपीएल में कुल 22 मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 34.39 की औसत से गेंदबाजी करते हुए कुल 18 विकेट झटक के अपने नाम किए. उनका अभी तक प्रदर्शन काफी शानदार रहा है.
3. मनीष पांडे
टीम इंडिया का धाकड़ बल्लेबाज जिसे हम लोग मनीष पांडे के नाम से जानते हैं. जिसे अभी तक किसी भी बड़े गेंदबाज को बड़े ही आसानी से खेलते हुए देखा गया. वहीं उनकी बल्लेबाजी भी भी सभी क्रिकेट फैंस के लिए देखते ही बनती हैं.
उन्हें अभी तक टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका नहीं मिला. लेकिन उन्होंने वनडे और टी20 में काफी धमाल मचाया है. उन्होंने अभी तक कुल 26 वनडे और 38 टी20 मैच खेले हैं. जिसमें उनका प्रदर्शन अभी तक काफी बेहतरीन देखा गया है.
मनीष पांडे ने अभी तक वनडे में 91.96 के स्ट्राइक रेट से 492 रन बनाए और टी20 में 127.62 की स्ट्राइक रेट से 707 रन बनाए. वहीं उन्हें इंडियन प्रीमियर लीग में भी अच्छा-खासा अनुभव है. उनकी बल्लेबाजी से ना जाने कितने प्रशंसक प्रभावित हैं.
Tagged:
मनीष पांडे टी नटराजन टीम इंडिया कुलदीप यादव