3 आईपीएल फ्रेंचाइजी जो इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की सीरीज देखकर होंगी बहुत निराश

Table of Contents
आईपीएल 2020 की शुरुआत 19 सितम्बर से होने वाली है. आईपीएल में विश्वभर के कई दिग्गज खिलाड़ी खेलते हैं. जिसमें वेस्ट इंडीज, दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड जैसे बड़े देश के खिलाड़ी खेलते हैं. आईपीएल की शुरुआत से पहले इस समय ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच टी20 सीरीज खेली जा रही है.
इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की टीम का बहुत बुरा हाल है, इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 3 मैचों की टी20 सीरीज के पहले दो मैचों में हराकर 2-0 से सीरीज पर कब्जा कर लिया है. इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के कई खिलाड़ी अभी तक फ्लॉप साबित हुए हैं. ऐसे में जब आईपीएल की शुरुआत होने में अब 2 हफ्ते से भी कम का समय बचा है.
तब इन खिलाड़ियों की खराब फॉर्म आगामी आईपीएल में भी असर डाल सकती है. इसी को ध्यान में रखते हुए आज के इस विशेष लेख में हम आपको उन 3 आईपीएल फ्रेंचाईजी के नाम बताएँगे जो इस सीरीज को देखकर काफी निराश होंगी.
3, किंग्स इलेवन पंजाब
हमारी इस लिस्ट में किंग्स इलेवन पंजाब वह तीसरी टीम होगी जो ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की सीरीज को देखकर काफी निराश होगी. दरअसल किंग्स इलेवन पंजाब के स्टार खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल इस सीरीज में बुरी तरह फ्लॉप हुए हैं. मैक्सवेल इस सीरीज के पहले मैच में मात्र 1 रन बनाकर आदिल रशीद की गेंद पर मॉर्गन को कैच थमा बैठे थे.
वहीं दूसरे मैच मैक्सवेल के पास आखिरी तक खेलने का अच्छा मौक़ा था , लेकिन मैक्सवेल टीम के लिए 18 गेंदों में मात्र 26 रन ही बना सके. जबकि सभी जानते हैं कि मैक्सवेल आखिरी के ओवर्स में कितने खतरनाक बल्लेबाज हैं. इसके अलावा पंजाब का दूसरा सरदर्द क्रिस जॉर्डन हैं, दरअसल जॉर्डन पाकिस्तान के खिलाफ पिछली सीरीज में भी कुछ ख़ास नहीं कर पाए थे.
वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जॉर्डन ने दो मैचों में मात्र 2 विकेट अपने नाम किये. ऐसे में किंग्स इलेवन पंजाब की टीम अपने इन दो स्टार खिलाड़ियों के लचर प्रदर्शन को देखकर काफी निराश होगी. आपको बता दें कि पंजाब की टीम ने आईपीएल 2020 में ग्लेन मैक्सवेल को 10.75 करोड़ तथा जॉर्डन को 3 करोड़ में अपनी टीम में शामिल किया है.
2, सनराइजर्स हैदराबाद
सनराइजर्स हैदराबाद वह दूसरी टीम हैं, जो इस सीरीज को देखकर नाखुश होगी. दरअसल इस सीरीज में सनराइजर्स हैदराबाद के वो दो मुख्य खिलाड़ी खेल रहे हैं, जिन्होंने पिछले साल आईपीएल में अपने बल्ले से कहर ढा रखा था. हम बात कर रहे हैं सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वार्नर और सलामी बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो की.
इन दोनों सलामी बल्लेबाजों ने आईपीएल 2019 में शानदार काम किया था. जॉनी बेयरस्टो ने तो शतक भी जड़ा था. हालाँकि इस सीरीज में बेयरस्टो पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुए हैं. बेयरस्टो ने अभी तक इस सीरीज में 5 की मामूली औसत से 10 रन बनाये हैं. वहीं पहले मैच में अर्धशतक जड़ने वाले डेविड वार्नर दूसरे मैच बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए.
डेविड वार्नर का प्रदर्शन इस सीरीज में अभी तक मिला जुला है, लेकिन जॉनी बेयरस्टो की ख़राब फॉर्म देखकर सनराइजर्स हैदराबाद की टीम बेहद ही निराश होगी. आपको बता दें कि इन दोनों खिलाड़ियों को हैदराबाद ने रिटेन किया था.
1, कोलकाता नाईट राइडर्स
कोलकाता नाईट राइडर्स ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की इस सीरीज को देखकर सबसे ज्यादा निराश होगी. दरअसल आईपीएल 2020 में कोलकाता नाईट राइडर्स के तुरुप के इक्के कहे जाने वाले पैट कमिंस का प्रदर्शन इस सीरीज में बेहद ख़राब रहा है.
कमिंस ने अभी तक हुए 2 टी20 मैच में केवल 1 ही विकेट हासिल किया है. जबकि इस दौरान कमिंस ने 8 से भी अधिक की इकॉनमी से रन खर्चे हैं. आपको बता दें कि कमिंस आईपीएल 2020 के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं. कोलकाता की टीम ने इस खिलाड़ी पर 15.5 करोड़ रूपए की भारी भरकम रकम लगाकर अपनी टीम में शामिल किया है.
ऐसे में कमिंस का ये खराब प्रदर्शन कोलकाता नाईट राइडर्स के लिए बड़ा सरदर्द है. यही नहीं कमिंस के आलावा 5.25 करोड़ में एक बार फिर कोलकाता की टीम में वापसी करने वाले मॉर्गन भी शुरूआती 2 टी20 मैचों में मात्र 12 रन बना सके हैं. ऐसे में इन दो महंगे खिलाड़ियों के इस ख़राब प्रदर्शन से कोलकाता की टीम निश्चित रूप से नाखुश होगी.
Tagged:
किंग्स इलेवन पंजाब आईपीएल 2020 सनराईजर्स हैदराबाद