रविवार के दिन फैंस को मिलेगा क्रिकेट का बड़ा डोज, एक दिन मे खेले जाएंगे 10 मैच

author-image
Sonam Gupta
New Update
टी-20 विश्व कप

रविवार (Sunday)का दिन तो छुट्टी का दिन होता है, जिसे Sunday मतलब फनडे कहते हैं। लेकिन 14 मार्च का Sunday क्रिकेट (Cricket) फैंस के लिए बहुत ही खास होने वाला है, क्योंकि एक दिन में 10 मुकाबले खेले जाएंगे। इसका मतलब है कि क्रिकेट फैंस पूरे दिन मैच देख सकते हैं। तो आइए हम आपको बताते हैं कि रविवार को कौन-कौन सी टीमें आमने-सामने आने वाली हैं।

1- भारत और इंग्लैंड ( दूसरा टी20आई)

Sunday

भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का दूसरा T20I मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ही खेला जाएगा। ये मैच शाम 7 बजे से शुरु होगा। जिसे आप हॉटस्टार और स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव देख सकते हैं।

2- विजय हजारे का फाइनल

रविवार को विजय हजारे ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। इस मैच में 15 साल बाद फाइनल में पहुंची उत्तर प्रदेश की टीम और मुंबई क्रिकेट टीम आमने-सामनें होंगी। ये मैच आप स्टार स्पोट्स नेटवर्क और हॉटस्टार पर लाइव देख सकते हैं। फाइनल मुकाबला सुबह 9 बजे से दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा।

3- महिला टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका ( चौथा वनडे मैच)

भारतीय महिला क्रिकेट टीम और साउथ अफ्रीका की महिला क्रिकेट टीम के बीच वनडे सीरीज का चौथा मैच रविवार को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में ही खेला जाएगा। ये मैच सुबह 9 बजे से शुरु होगा।

4- इंग्लैंड और श्रीलंका (रोड सेफ्टी सीरीज)

Match

रोड सेफ्टी टूर्नामेंट क्रिकेट फैंस को काफी आकर्षित करता है, क्योंकि इसमें बड़े-बड़े दिग्गज खिलाड़ी मैदान पर एक्शन में नजर आते हैं। ये मैच शाम 7 बजे सोनी के स्पोर्ट्स व सोनी लिव पर देख सकते हैं।

5- वेस्टइंडीज और श्रीलंका

6- आयरलैंड और बांग्लादेश ( पांचवां वनडे मैच)

7-  सेंटेरबरी और ओटागो   (प्लंकेट शील्ड)

8- नॉर्थन नाइट्स और ऑकलैंड  (प्लंकेट शील्ड)

9- सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट और वेलिंगटन  (प्लंकेट शील्ड)

10 न्यू साउथ वेल्स और वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया ( ऑस्ट्रेलिया डोमेस्टिक मैच)

टीम इंडिया भारत बनाम साउथ अफ्रीका