कोच गंभीर के लाडले की इंग्लैंड दौरे के बाद छुट्टी, पूरी सीरीज में कटवाई टीम इंडिया की नाक

Published - 28 Jul 2025, 11:05 AM | Updated - 28 Jul 2025, 11:17 AM

Team India

Team India: टीम इंडिया के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने जब से कोचिंग विभाग की कमान संभाली है, तब से भारत का प्रदर्शन टेस्ट प्रारूप में लगातार गिरता जा रहा है। गंभीर की कोचिंग में पहले घरेलू श्रृंखला में न्यूजीलैंड के हाथों पहली बार क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा था तो एक दशक बाद ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में उन्हें हार झेलनी पड़ी थी।

अब भारत का खराब प्रदर्शन इंग्लैंड में भी जारी है, जहां पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला में फिलहाल टीम इंडिया (Team India) 2-1 से पीछे चल रही है। वहीं, इंग्लैंड दौरा समाप्त होने के बाद कोच गंभीर के फेवरेट की हमेशा-हमेशा के लिए छुट्टी होने वाली है।

ये खिलाड़ी बीसीसीआई के निशाने पर चढ़ा हुआ है। हालांकि, कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) इस खिलाड़ी को काफी समय से बचाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन अब वह इसे बीसीसीआई की वार से बिल्कुल भी नहीं बचा पाएंगे।

Team India से बाहर होगा ये खिलाड़ी!

साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज मोर्ने मोर्कल के गेंदबाजी कोच बनने के बाद भारतीय टीम (Team India) का गेंदबाजी डिपार्टमेंट लगातार संघर्ष करता दिखाई दिया है। जो टीम किसी भी विपक्षी टीम को समेटने का दम रखती थी वहीं, अब इंग्लैंड में 20 विकेट लेने में जूझ रही है।

अगर पांचवें टेस्ट में भी गेंदबाजी विभाग का यही हाल रहा तो फिर ऐसे में गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल की हमेशा-हमेशा के लिए टीम इंडिया (Team India) से छुट्टी हो सकती है। बता दें कि, यह पहली बार नहीं है जब मोर्कल के ऊपर इस तरह से सवाल उठे हैं। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी खराब गेंदबाजी प्रदर्शन के बाद इस दिग्गज की कोचिंग पर सवाल उठ चुके हैं।

मोर्कल के द्वारा गेंदबाजी विभाग संभालने के बाद टीम इंडिया की बॉलिंग डिपार्टमेंट से वह धार गायब दिखाई दे रही है जो उनके आने से पहले टीम इंडिया की गेंदबाजी में देखी जाती थी। अब देखना होगा कि मोर्ने मोर्कल के लिए इंग्लैंड का दौरा आखिरी साबित होता है या फिर नहीं।

BCCI की रडार पर मोर्कल

भारतीय टीम (Team India) के गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल फिलहाल भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड पैनल की रडार पर चल रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मोर्ने मोर्कल बीसीसीआई की जांच के दायरे में हैं और अगर एशिया कप 2025 तक भारतीय टीम (Team India) के गेंदबाजी प्रदर्शन में बदलाव देखने को नहीं मिलता है तो फिर ऐसे में उनपर गाज गिर सकती है।

वहीं, इंग्लैंड दौरा समाप्त होने के बाद मोर्ने मोर्कल की भूमिका पर समीक्षा बैठक में चर्चा हो सकती है और उनपर इस बार कड़ी कार्रवाई की जा सकती है। बता दें कि, मोर्ने मोर्कल गेंदबाजी कोच बनाने का निर्णय मुख्य कोच गौतम गंभीर का था, क्योंकि जब गंभीर को मुख्य कोच नियुक्त किया गया था, उशसे पहले वह आईपीएल फ्रेंचाइजी केकेआर टीम की कोचिंग टीम का हिस्सा थे, जिसमें मोर्ने मोर्कल भी शामिल थे।

अजीत अगरकर की मौजूदगी पर उठे सवाल

वहीं, भारतीय टीम (Team India) के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर से भी बीसीसीआई खफा चल रही है। दरअसल, चीफ सेलेक्टर फिलहाल इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया (Team India) के साथ हैं और वह कई बार कोच गंभीर और कप्तान गिल के साथ बातचीत करते नजर आते हैं।

हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बीसीसीआई मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर और ईस्ट जोन के चयनकर्ता शिव सुंदर के कार्य से भी संतुष्ट नहीं है, क्योंकि कुलदीप यादव और अभिमन्यु ईश्वरन को बेंच पर बैठाने से बोर्ड खुश नहीं है और उनकी जमकर आलोचना हो रही है। अब देखना होगा कि अजीत अगरकर की टीम इंडिया से छुट्टी होती है या नहीं।

ओवल टेस्ट में इतिहास रचने को बेताब कोच गंभीर, प्लेइंग 11 में 4 बदलाव के साथ मैदान पर उतरने को टीम इंडिया तैयार

Tagged:

team india Gautam Gambhir Ind vs Eng Morne Morkel England vs India
Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर