IPL 2021: क्रिस वोक्स ने आखिर क्यों लिया यूएई लेग से नाम वापस, खुद बताई वजह
Published - 15 Sep 2021, 12:12 PM

Table of Contents
भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले सीरीज के पांचवें व आखिरी मैच के रद्द होने के बाद इंग्लैंड के 3 खिलाड़ियों ने आईपीएल 2021 के यूएई लेग से अपना नाम वापस ले लिया। इसमें दिल्ली कैपिटल्स के ऑलराउंडर क्रिस वोक्स (Chris Woakes) का नाम शामिल था। अब खिलाड़ी ने खुद सामने आकर यूएई लेग से नाम वापस लेने का कारण बताया है। उनका कहना है कि टी20 विश्व कप और एशेज में खेलने के लिए कुछ छोड़ना जरुरी था।
विश्व कप और एशेज के लिए छोड़ा आईपीएल
मैनचेस्टर टेस्ट रद्द होने के बाद जब अचानक 3 इंग्लिश खिलाड़ियों ने आईपीएल 2021 के यूएई लेग से नाम वापस लिए। तो ऐसा माना जा रहा था कि टेस्ट मैच कैंसिंल होने से खिलाड़ी इस प्रकार अपनी नाराजगी जता रहे हैं। लेकिन अब Chris Woakes ने खुद सामने आकर यूएई लेग से नाम वापस लेने का कारण बताया है। द गार्जियन ने वोक्स के हवाले से कहा,
'वर्ल्ड कप और एशेज सीरीज के बीच ज्यादा गैप नहीं है। मैं आईपीएल में निश्चित तौर पर खेलना पसंद करता लेकिन वर्ल्ड कप और एशेज में खेलने के लिए कुछ ना कुछ छोड़ना जरूरी था। 2019 की तरह इस बार भी काफी बड़ा सीजन हमारे लिए है। कोरोना की वजह से काफी उथल-पुथल मची हुई है लेकिन बतौर क्रिकेटर मैं आगामी सीजन को लेकर काफी उत्साहित हूं।'
नहीं पता था कि विश्व कप टीम में होगा मेरा नाम
आईपीएल 2021 का यूएई लेग 19 सितंबर से 15 अक्टूबर के बीच खेला जाएगा। फिर 17 अक्टूबर से टी20 विश्व कप और फिर एशेज सीरीज खेली जाएगी। इन इवेंट्स में ज्यादा गैप नहीं है और खिलाड़ियों को लंबे वक्त तक लगातार बायो बबल में रहना होगा। ऐसे में Chris Woakes ने बताया है कि उन्हें कुछ छोड़ना ही पड़ता। उन्होंने कहा,
'कुछ महीने पहले तक मुझे नहीं पता था कि मेरा नाम विश्व कप टीम में होगा। आईपीएल को रिशेड्यूल किया गया है और हमारे समर के अंत में रखा गया है। काफी कम समय के अंदर विश्व कप और एशेज का आयोजन होना है और आईपीएल में खेलना मैं पसंद करता लेकिन कुछ छोड़ना पड़ता है।'
Chris Woakes की जगह लेंगे बेन ड्वार्सहुइस
ऑलराउंडर Chris Woakes द्वारा यूएई लेग से नाम वापस लेने के बाद दिल्ली कैपिटल्स ने ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज बेन ड्वार्सहुइस को अपनी टीम में शामिल कर लिया। बेन ड्वार्सहुइस ने 82 मैचों में 100 टी20 विकेट लिए हैं। वह बिग बैश लीग 2020-21 में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। उन्होंने सिडनी सिक्सर्स की तरफ से 24 विकेट लिए थे। हाल ही में बेन ड्वार्सहुइस ने टी20 ब्लास्ट में अपना जलवा बिखेरा और वॉरसेस्टरशायर के लिए 15 विकेट लिए थे।