भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की लंबी टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। सीरीज के 3 मैच खेले जा चुके हैं और 1-1 की बराबरी पर दोनों टीमें मौजूद है। अब अगला मुकाबला ओवल में 2 सितंबर से खेला जाएगा। इस मैच से पहले इंग्लैंड के मुख्य कोच Chris Silverwood ने संकेत दिए हैं कि कुछ खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है। असल में इंग्लैंड खिलाड़ियों की फिटनेस के लिए रोटेशन पॉलिसी के तहत क्रिकेट खेलता है।
फिलहाल नहीं ले पा रहा हूं फैसला
इंग्लैंड के मुख्य कोच Chris Silverwood ने खुद ये बात साफ की है कि मौजूदा सीरीज को देखते हुए वो अगले टेस्ट से एंडरसन को आराम दे सकते हैं। तीन सप्ताह के दौरान तीन टेस्ट मैच होने से दोनों टीमों को गेंदबाजों को रोटेट करने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। मुख्य कोच ने कहा,
'मैं इन्हें ब्रेक नहीं देना चाहता। हमारे सामने काफी क्रिकेट पड़ा है। टेस्ट अब तेज हो रहे हैं और लगातार होने से मुश्किल हो रही है। ये खिलाड़ी अपना सबकुछ दे रहे हैं। हर दिन जब हम मैदान से बाहर आते हैं तो हम सोचते हैं कि इनके लिए कुछ करें। लेकिन मैं फिलहाल कोई फैसला नहीं ले पा रहा हूं।'
भारत की गेंदबाजी इकाई में होगा बदलाव
इंग्लैंड दौरे पर मौजूद भारतीय टीम के पास तेज गेंदबाजी विकल्प कई हैं। ऐसे में अब जबकि कप्तान विराट कोहली ने ये साफ कर दिया है कि वह खिलाड़ियों को फिटनेस बनाए रखने के लिए रोटेट करेंगे, तो यकीनन प्लेइंग इलेवन में बदलाव देखने को मिलने वाला है। भारतीय कप्तान ने हेडिंग्ले में कहा था कि,
'ऐसा होना तय है। यह एक तार्किक और समझने वाली बात है। आप स्पष्ट रूप से खिलाड़ियों को उस स्थिति पर नहीं पहुंचाना चाहते हैं जहां वे फिटनेस संबंधी समस्या से जूंझने लगे। वह बातचीत बहुत महत्वपूर्ण है। उस पर भी बहुत समझदार और तार्किक।'
'हम खिलाड़ियों के साथ वह बातचीत करेंगे और देखेंगे कि कौन शारीरिक रूप से किस स्थिति में है और किसे खेल से बाहर होने की आवश्यकता है। आप लोगों के लिए लगातार चार टेस्ट खेलने के लिए इस तरह के एक छोटे से बदलाव की उम्मीद नहीं कर सकते। इसलिए, हमें यह आकलन करना होगा कि वे लोग कौन हैं जिन्हें ठीक होने के लिए इतने दिन दिए जाएंगे और चौथे दिन के लिए ठीक रहेंगे।'