Virat Kohli-Oval test
Prev1 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse

भारत-इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच जारी 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच खत्म हो चुका है. लीड्स में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) की टीम को पारी और 76 रन से हार का सामना करना पड़ा है. इस हार से भारतीय बेहद निराश हैं. फिलहाल अभी 2 मैच बचे हुए हैं, जिसमें टीम इंडिया के वापसी की उम्मीद जताई जा रही है. श्रृंखला पर 1-1 से बराबरी कर चुकी दोनों ही टीमें इस समय बेहद मजबूत हैं.

लेकिन, तीसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया की कमजोरी स्पष्ट हो गई. मिडिल ऑर्डर में भारत को वो शुरूआत नहीं मिल पा रही है, जिसकी टीम को खास जरूरत पड़ रही है. सलामी जोड़ी टूटने के बाद टीम ताश के पत्ते की तरह बिखर रही है, जो वाकई कप्तान के लिए चिंता का विषय है.

इस खास रिपोर्ट में हम उन्हीं तीन बदलावओं के बारे में बात करने जा रहे हैं, जिसके दम पर टीम इंडिया ओवल टेस्ट को अपने नाम कर सकती है. कौन से हैं वो तीन बड़े बदलाव, जानते हैं इस खबर के जरिए….

1. रवींद्र जडेजा

Virat Kohli

इस लिस्ट में पहले बदलाव की बात करें तो रवींद्र जडेजा की जगह पर चौथे टेस्ट मैच में शार्दुल ठाकुर को मौका देना चाहिए. अभी तक इस सीरीज में उन्हें सिर्फ नॉर्टिंघम टेस्ट मैच में खेलने का मौका दिया गया था. इस मुकाबले में वो पहली पारी में भले ही बल्ले से योगदान नहीं दे सके थे. लेकिन, दोनों पारी में महत्वपूर्ण विकेट जरूर झटके थे. इसलिए जडेजा की जगह वो बेहतरीन ऑप्शन हो सकते हैं.

इसके पीछे का एक कारण यह भी है कि, भारत इंग्लैंड के खिलाफ 4 तेज गेंदबाजों के साथ उतरना चाहता है. इसलिए निचले स्तर पर टीम का बल्लेबाजी क्रम कमजोर पड़ रहा है. लेकिन, अगर शार्दुल को चौथे मैच में उतारा जाता है तो ये समस्या सुलझ सकती है. क्योंकि वो पेसर होने के साथ बल्लेबाजी करने की भी क्षमता रखते हैं. इसका उदाहरण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ देखा जा चुका है. ऐसे में अगर विराट कोहली (Virat Kohli) चौथे मैच को जीतना चाहते हैं तो उन्हें ओवल में जडेजा की जगह शार्दुल को जगह देना चाहिए.

Prev1 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse