6,6,6,6,6.... छक्के-चौकों की झड़ी लगाते हुए क्रिस गेल ने रचा इतिहास, टी20 मैच में जड़ डाले 170 से भी ज्यादा रन
Published - 11 Mar 2025, 09:11 AM

Table of Contents
वेस्टइंडीज के दिग्गज खिलाड़ी क्रिस गेल (Chris Gayle) का नाम विश्व के धाकड़ बल्लेबाजों की सूची में शुमार है। अपनी तूफ़ानी बल्लेबाजी से उन्होंने अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट में कई रिकॉर्ड्स दर्ज किए और गेंदबाजों के मन में अपना खौफ पैदा किया। इस बीच क्रिस गेल ने एक ऐसा कारनामा कर दिखाया जिसकी बराबरी करने की कोशिश हर बल्लेबाज करता है। 20 ओवर के क्रिकेट में उन्होंने (Chris Gayle) छक्के-चौकों की झड़ी लगाते हुए 170 से भी ज्यादा रन बनाए और अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।
क्रिस गेल की बल्लेबाजी का आया बवंडर
चाहे अंतरराष्ट्रीय मैच हो या घरेलू, क्रिस गेल (Chris Gayle) के बल्ले ने हर जगह तूफान मचाया है। अपनी धुआंधार बल्लेबाजी से उन्होंने गेंदबाजों को खूब तंग किया है। इस बीच आईपीएल 2013 में पुणे वॉरियर्स के खिलाफ खेले गए मैच में उन्होंने छक्कों और चौकों की बरसात कर गेंदबाजों को खून के आंसू रुला दिए थे। क्रिस गेल ने 23 अप्रैल का दिन आरसीबी और उसके प्रशंसकों के लिए आईपीएल के इतिहास में सुनहरे शब्दों में लिख दिया। बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टडीयम में दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ।
छक्के-चौकों की लगाई झड़ी
टॉस जीतकर पुणे वॉरियर्स के कप्तान एरॉन फिंच ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु को पहले बल्लेबाजी के लिए न्योता दिया। मैदान पर आते ही क्रिस गेल ने गेंदबाजों की धुनाई शुरू कर दी। 30 गेंदों का सामना करते हुए उन्होंने अपना शतक पूरा किया और आरसीबी की पारी खत्म होने तक नाबाद रहे। इसी के साथ वह टी20 क्रिकेट के इतिहास में सबसे तेज शतक जड़ने वाले पहले बल्लेबाज बन गए। हालांकि, पिछले साल भारतीय बल्लेबाज साहिल चौहान (27 गेंद), अभिषेक शर्मा (28 गेंद) और उरविल पाटेल (28 गेंद) ने क्रिस गेल (Chris Gayle) को इस मामले में पीछे छोड़ दिया है।
टी20 में रचा इतिहास
क्रिस गेल (Chris Gayle) ने 66 गेंदों का सामना करते हुए 265.15 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की और 175 रन बनाए, जिसमें 13 चौके और 17 छक्के शामिल हैं। यह टी-20 क्रिकेट में अब तक का सर्वोच्च स्कोर है। कोई भी बल्लेबाज इस रिकॉर्ड को तोड़ने में सफल नहीं हुआ है। इस दौरान उनकी सलामी बल्लेबाज तिलकरत्ने दिलशान के साथ कप्तान विराट कोहली और एबी डिविलियर्स के साथ क्रमशः 167, 40 और 44 रन की साझेदारी हुई। क्रिस गेल की इस पारी की मदद से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु ने 5 विकेट के नुकसान पर 264 रन का टारगेट सेट किया। जवाब में पुणे वॉरियर्स 20 ओवर में 133 रन ही बना पाई, जिसके चलते उसको 130 रन से हार झेलनी पड़ी।
यह भी पढ़ें: टीम इंडिया का अगला मिशन एशिया कप 2025, 15 सदस्यीय स्क्वाड फाइनल, रोहित-कोहली-जडेजा बाहर
यह भी पढ़ें: शुभमन गिल के पिता ने ऋषभ पंत के साथ किया जीत का भंगड़ा, सोशल मीडिया पर जमकर VIDEO वायरल
Tagged:
RCB chris gayle ipl Virat Kohli