साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए गुरुवार को भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान हुआ। इस टीम में केएल राहुल को बाहर का रास्ता दिखाया गया तो वहीं शुभमन गिल को टेस्ट टीम में एंट्री मिली। टीम एनाउंस करने के बाद मुख्य चयनकर्ता एमएस के प्रसाद ने बताया कि उन्हें टीम में तीसरे बतौर ओपनर और मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज के रूप में शामिल किया है।
शुभमन गिल को बतौर बैकअप प्लेयर किया है टीम में शामिल
पिछले काफी वक्त से घरेलू स्तर पर बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे शुभमन गिल को भारत की टेस्ट टीम में शामिल कर लिया गया है। उनके चयन के बाद एम एस के प्रसाद ने कहा,
“शुभमन गिल को हम सलामी बल्लेबाज के साथ-साथ मध्यक्रम के बल्लेबाज के रूप में भी देखते हैं। हमने 15 सदस्यीय टीम में उसे दोनों स्लॉट के लिए बैक-अप के रूप में चुना है। जैसा कि वह अधिक से अधिक खेलता रहता है, उसे अपने मौके मिलेंगे, क्योंकि वह तीनों फॉर्मेट के प्लेयर हैं। ”
रोहित-मयंक की जोड़ी कर सकती है ओपनिंग
सीमित ओवर में विस्फोटक ओपनर की छवि वाले रोहित शर्मा को आखिरकार टेस्ट टीम में भी अब ओपनिंग का मौका मिलने वाला है। असल में इससे पहले रोहित टेस्ट में मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करते रहे और वेस्टइंडीज दौरे पर तो कप्तान विराट कोहली ने उन्हें प्लेइंग इलेवन में भी शामिल नहीं किया।
अब जबकि केएल राहुल को उनके निराशाजनक प्रदर्शन के बाद आखिरकार टीम से ड्रॉप कर दिया गया है। तो अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ रोहित शर्मा व मयंक अग्रवाल ओपनिंग करते नजर आएंगे। अब देखना दिलचस्प होगा की रोहित शर्मा सीमित ओवर के खेल की तरह क्या टेस्ट में भी अपनी धाक जमा पाते हैं।
आपको बता दें, कई दिग्गजों ने रोहित को टेस्ट टीम में शामिल करने की बात कही थी और उन्हें पूरा भरोसा भी है कि रोहित इस मौके को भुनाने में जरूर सफल होंगे।
3 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम- विराट कोहली (कप्तान), मयंक अग्रवाल, रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा, शुभमन गिल।