VIDEO: 4,4,4,4,6,6... चेतेश्वर पुजारा ने तूफानी बल्लेबाजी से अंग्रेजों को बनाया गुलाम, सिर्फ इतनी गेंदों में शतक ठोक मचाई सनसनी
Published - 06 Aug 2023, 07:31 PM

Cheteshwar Pujara: विश्व कप 2023 से पहले खिलाड़ी अपना बेस्ट देने की कोशिश कर रहे हैं. ताकि भारत में 5 अक्टूबर से खेले जाने वाले वर्ल्ड कप में चुना जा सकें. स्टार बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) टीम इंडिया का हिस्सा नहीं है. उन्हें वेस्टइंडीज दौरे के पर नजरअंदाज किया गया.
लेकिन यह खिलाड़ी इन दिनों इंग्लैंड घरेलू वनडे कप 2023 (England Domestic One-Day Cup 2023) खेल रहा है. इस टूर्नामेंट पुजारा ससेक्स की ओर से खेल रहे हैं. जहां उन्होंने रविवार को धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए नॉर्थहैम्पटनशायर के खिलाफ शतकीय पारी खेली.
Cheteshwar Pujara ने ठोका शतक
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/08/Cheteshwar-Pujara-2-1024x577.jpg)
इंग्लैंड घरेलू वनडे कप 2023 (England Domestic One-Day Cup 2023) भारतीय बल्लबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) का जलवा देखने को मिला. ग्रुप भी में नॉर्थम्पटनशायर और ससेक्स के बीच 6 अगस्त को मुकाबला खेला गया. इस मैच में जब पुजारा बल्लेबाजी करने आए तो उनकी टीम ससेक्स मुश्किल में थी. क्योंकि 21 रनों के स्कोर पर 2 बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे.
जिसके बाद तीसरे स्थान पुजारा बल्लेबाजी करने आए. उन्होंने आक्रामक अंदाज देखने को मिला. पुजारा ने 119 गेदों में 106 रन बनाकर नाबाद रहे. उनकी इस पारी में 4 चौके और 2 छक्के देखने को मिले. उनकी पारी की वजह से ही ससेक्स 240 रनों के स्कोर तक पहुंच सकी.
Cheteshwar Pujara's incredible century for Sussex. pic.twitter.com/116orC9XX7
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) August 6, 2023
चेतेश्वर पुजारा की पारी नहीं आ सकी टीम के काम
इस मैच में पुजारी की पारी उनकी टीम के किसी काम नहीं आ सकीं. नॉर्थम्पटनशायर और ससेक्स के बीच खेले गए मुकाबले में चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) की टीम को हार का 3 विकेट (DLS) हार का सामना करना पड़ा. ससेक्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 240 रन बनाए.
वही इस लक्ष्य का पीछा करते हुए नॉर्थम्पटशायर ने 7 विकेट के नुकसान पर पर जीत लिया. Tom Taylor ने नाबाद रहते हुए 42 रनों मैच विनिंग पारी खेली. जबकि कप्तान Lewis McManus ने 36 रनों का अहम योगदान दिया.
Tagged:
cheteshwar pujara