विश्व कप 2023 के लिए भारत-पाकिस्तान की 15 सदस्यीय टीम का हुआ ऐलान, जानिए कौन सा स्क्वॉड है सबसे मजबूत

author-image
Pankaj Kumar
New Update
india pakistan 15 member squad announced for world cup 2023

World Cup 2023: भारत में वनडे विश्व कप का आयोजन अक्टूबर-नवंबर के महीने में होने वाला है. ICC द्वारा विश्व कप के शेड्यूल का ऐलान कर दिया गया है. ICC का कोई भी टूर्नामेंट भारतीय क्रिकेट टीम और पाकिस्तान क्रिकेट टीम तथा इनके फैंस के लिए विशेष होता है. क्योंकि मौजूदा परिस्थिति में सिर्फ ICC टूर्नामेंट्स और एशिया कप में ही क्रिकेट की ये दो बड़ी टीमें एक दूसरे के सामने आ पाती हैं. दोनों टीमों के लिए बीच आखिरी मुकाबला टी 20 विश्व कप 2022 के दौरान हुआ था जिसमें विराट कोहली की अविश्वनिय पारी ने भारत को जीत दिलाई थी.

अब ये दोनों टीमें वनडे विश्व कप में फिर से भिडेंगी और इनके बीच पहला मुकाबला 15 अक्टूबर को होने वाला है. ये विश्व भारत के लिए जितना खास है उतना ही पाकिस्तान के लिए भी दोनों ही टीमें विश्व कप में जीत की दावेदार हैं. आईए जानते हैं भारत और पाकिस्तान टीम की ताकत और कमजोरी तथा विश्व कप के लिए संभावित स्कवैड के बारे में...

भारतीय टीम की ताकत और कमजोरी

Rohit sharma

भारतीय क्रिकेट टीम विश्व कप में एक संभावित चैंपियन के रुप में उतरेगी. हालांकि भारतीय टीम स्टार खिलाड़ियों की इंजरी और कप्तान रोहित शर्मा के आउट फॉर्म होने से परेशान जरुर है. लेकिन इस विश्व कप टीम इंडिया की सबसे बड़ी ताकत विराट कोहली, शुभमन गिल, रवींद्र जडेजा और हार्दिक पांड्या होंगे. भारत को अगर चैंपियन बनना है तो इन दोनों खिलाड़ियों को बड़ी भूमिका निभानी होगी. भारत की गेंदबाजी ने हाल के दिनों में कमाल किया है. मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी ने कमाल का प्रदर्शन किया है. जसप्रीत बुमराह के आ जाने से गेंदबाजी और ताकतवर हो जाएगी.

पाकिस्तान टीम की ताकत और कमजोरी

Babar Azam

पाकिस्तान क्रिकेट टीम हमेशा से अपनी मजबूत गेंदबाजी के लिए जानी जाती है. मौजूदा टीम में पाकिस्तान के पास शाहीन अफऱीदी, हारिस रऊफ और नसीम शाह जैसे तेज गेंदबाज है जो किसी भी बल्लेबाजी क्रम को ध्वस्त कर सकते हैं. पाकिस्तान के पास शादाब खान जैसा ऑलराउंडर भी है जो गेंद और बल्ले से मैच पलटने की क्षमता रखता है.

अब बात बल्लेबाजी की करें तो पाकिस्तान के पास कप्तान बाबर आजम, इमाम-उल-हक, फखर जमान और मोहम्मद रिजवान जैसे बेहतरीन बल्लेबाज हैं जो बड़ी पारी खेलने और मैच जीतने की क्षमता रखते हैं. पाकिस्तानी टीम की कमजोरी खासकर इस बल्लेबाजी लाइन अप में देखी गई है कि ये दबाव में बिखर जाते हैं. अगर इसमें सुधार नहीं हुआ तो फिर पाकिस्तान के लिए विश्व कप जीतना मुश्किल हो जाएगा.

World Cup 2023: पाकिस्तान की संभावित टीम

बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान, आगा सलमान, इमाम उल हक, इफ्तिकार अहमद, फखर जमा, मोहम्मद हारिस, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, उस्मान मीर, शाहीन शाह अफरीदी, नशीम शाह, अब्दुल्ला शफीक, वसीम जूनियर

World Cup 2023: भारत की संभावित टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर) , हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, भुवनेश्वर कुमार

ये भी पढ़ें- पैसे के घमंड में रिंकू सिंह भूले बल्लेबाजी, बुरी तरह हुए फ्लॉप, IPL इतिहास के सबसे खराब गेंदबाज को थमाई विकेट

IND vs PAK indian cricket team babar azam World Cup 2023 Rohit Sharma team india Pakistan Cricket Team