भारतीय फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी, 24 महीने बाद टीम इंडिया में होने वाली है इस दिग्गज की एंट्री, विराट से होती है तुलना

भारतीय टीम (Team India) इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैच की टी20 सीरीज खेल रही है, जिसके चौथे मुकाबले का पुणे में आयोजन किया जाएगा। टी20 के बाद दोनों टीमों का तीन मैच की एकदिवसीय सीरीज में आमना-सामना होगा। ....

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
team india  (1)

भारतीय टीम (Team India) इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैच की टी20 सीरीज खेल रही है, जिसके चौथे मुकाबले का पुणे में आयोजन किया जाएगा। टी20 के बाद दोनों टीमों का तीन मैच की एकदिवसीय सीरीज में आमना-सामना होगा। इसी बीच टीम इंडिया (Team India) के एक खूंखार खिलाड़ी को लेकर बड़ी खबर आ रही है जिसकी तुलना विराट कोहली से की जाती है। कहा जा रहा है कि चयनकर्ता इस खिलाड़ी को 24 महीने बाद टीम में वापस ला सकते हैं। आइए जानते हैं कि कौन है ये बल्लेबाज…

खूंखार खिलाड़ी की टीम इंडिया में होगी वापसी 

Team India

भारत में रणजी ट्रॉफी 2024-25 के दूसरे चरण का आयोजन हो रहा है, जिसमें बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने अपना जलवा बिखेरते हुए सभी को काफी प्रभावित किया। इस दौरान टीम इंडिया (Team India) के धाकड़ बल्लेबाज ने तूफ़ानी कर वापसी के लिए दावा ठोक दिया है। पिछले दो सालों से इस खिलाड़ी को भारतीय चयनकर्ता लगातार नजरअंदाज कर रहे हैं। लेकिन उनकी हालिया फ़ॉर्म देखने के बाद उम्मीद की जा रही है कि टीम मैनेजमेंट उन पर एक बार भरोसा जता सकती है। हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वो धाकड़ बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा हैं। 

विराट कोहली से होती थी तुलना 

चेतेश्वर पुजारा टेस्ट क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक हैं। इस फॉर्मेट में उन्होंने अपने बल्ले से खूब धमाल मचाया है, जिसकी वजह से उनकी तुलना धाकड़ खिलाड़ी विराट कोहली से की जाती है। लेकिन पिछले 12 महीनों से भारतीय चयनकर्ता उन्हें लगातार अनदेखा कर रहे हैं। फ़ॉर्म में गिरावट आने की वजह से चेतशवर पुजारा को टेस्ट टीम (Team India) में अपनी जगह गंवानी पड़ी। हालांकि, अब घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर उन्होंने वापसी के लिए दावेदारी पेश कर दी है।  कयास लगाए जा रहे हैं कि चेतेश्वर पुजारा का आगामी टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया में चयन हो सकता है। 

इस सीरीज के जरिए कर सकते हैं वापसी 

जुलाई 2025 मे भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का आयोजन किया जाएगा। दोनों टीमों के बीच पांच टेस्ट मुकाबले खेले जाने हैं, जिसके लिए चेतेश्वर पुजारा का चयन हो सकता है। चेतेश्वर पुजारा के टेस्ट क्रिकेट करियर की बात की जाए तो उन्होंने 103 मुकाबलों की 176 पारियों में 7195 रन बनाए हैं, जिसमें उनके बल्ले से 43.60 की औसत से 19 शतक और 35 अर्धशतक निकले। वहीं, अगर नजर डाली जाए उनके फर्स्ट क्लास क्रिकेट करियर पर तो इसमें उनके नाम 21174 रन दर्ज हैं।

नोट: इस आर्टिकल में लिखी गई सभी बातें मौजूदा स्थिति के अनुसार लेखक के निजी विचार है। CA हिन्दी इनकी आधिकारिक पुष्टि नहीं करता है।

यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की 15 सदस्यीय टीम से इस खिलाड़ी को अफगानिस्तान ने किया बाहर, तो गुस्से में आकर ले लिया रिटायरमेंट

यह भी पढ़ें: रणजी में चेतेश्वर पुजारा हुए 'नर्वस नाइंटीज' का शिकार, शतक जड़ने से सिर्फ 1 रन पहले टूटा दिल, नहीं रच पाए इतिहास

Virat Kohli cheteshwar pujara Ind vs Eng