घरेलू क्रिकेट में भी हुआ फ्लॉप, इस खिलाड़ी के लिए बंद हुए टीम इंडिया में वापसी के सारे दरवाजे, संन्यास ही बचा है आखिरी रास्ता

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
घरेलू क्रिकेट में भी हुआ फ्लॉप, इस खिलाड़ी के लिए बंद हुए Team India में वापसी के सारे दरवाजे, संन्यास ही बचा है आखिरी रास्ता

भारत की मेजबानी में खेले जाने वाले वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारतीय टीम (Team India) कड़ी मेहनत कर रही है। टीम के अभियान की शुरुआत 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाला है। चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में दोनों टीम का आमना-सामना होने जा रहा है।

जहां एक तरफ वर्ल्ड कप खेला जाना है वहीं दूसरी तरफ ईरानी कप का रोमांच जारी है। कई भारतीय खिलाड़ियों ने घरेलू टूर्नामेंट में हिस्सा लिया है। इसी बीच टीम इंडिया (Team India) के एक अनुभवी खिलाड़ी ने फ्लॉप प्रदर्शन कर अपने लिए टीम के दरवाजे बंद कर लिए हैं।

इस भारतीय खिलाड़ी के लिए बंद हुए Team India के दरवाजे

Team India

इस समय भारत में ईरानी कप 2023 खेला जा रहा है, जिसमें कई भारतीय खिलाड़ी ने हिस्सा लिया है। भारतीय टीम के अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा सौराष्ट्र टीम का प्रतिनिधत्व कर रहे हैं। लेकिन इसमे उनका प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा। जिसके बाद उनके लिए टीम इंडिया (Team India) के दरवाजे बंद होते नजर आ रहे हैं। दरअसल, 1 अक्टूबर से सौराष्ट्र और रेस्ट ऑफ इंडिया के बीच मुकाबले की शुरुआत हुई।

राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ। टॉस जीतकर रेस्ट ऑफ इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए रेस्ट ऑफ इंडिया ने अपनी पहली पारी में 308 रन बनाए। इसके जवाब में सौराष्ट्र ने अपनी पहली पारी में 214 रन स्कोरबोर्ड पर लगा दिए। इस दौरान चेतेश्वर पुजारा 81 गेंदों पर 21 रन जड़े।

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर

दूसरी पारी में भी शांत रहा बल्ला

Cheteshwar pujara (7)

सौराष्ट्र की दूसरी पारी में भी चेतेश्वर पुजारा का बल्ला खामोश रहा। चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 16 गेंदों में 10 रन ठोके। ईरानी कप 2023 में चेतेश्वर पुजारा के प्रदर्शन ने भारतीय प्रशंसकों को निराश किया। बता दें कि फरवरी 2023 में खेले गए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 के फाइनल मुकाबले में भी चेतेश्वर पुजारा रन बनाने के लिए संघर्ष करते नजर आए थे। इसलिए उन्हें भारतीय चयनकर्ताओं द्वारा लगातार नज़रअंदाज़ किया जा रहा है। इसके बाद से ही कयास लगाया जा रहा है कि चेतेश्वर पुजारा का टीम इंडिया (Team India) से पत्ता कट चुका है। 

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

indian cricket team cheteshwar pujara Irani Cup 2023