Cheteshwar Pujara: भारतीय क्रिकेट टीम ने जून 2023 में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला था. इस मैच में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था. उस दौरान अजिंक्य रहाणे के अलावा किसी भी खिलाड़ी का बल्ला नहीं चला था. जब वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा हुई उसमें चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) का नाम नहीं था.
रिपोर्टों के मुताबिक पुजारा को बीसीसीआई ने युवा खिलाड़ियों को मौका देने के लिए टीम से ड्रॉप किया था. वेस्टइंडीज दौरे के बाद भारतीय टीम साउथ अफ्रीका दौरे पर पहुँची लेकिन पुजारा इस सीरीज में भी नहीं थे. लेकिन जिस तरह से भारत का मध्यक्रम चरमराया उसे देखते हुए टीम और फैंस को पुजारा की याद आई और अब संभावना बन रही है कि ये दिग्गज खिलाड़ी अगली टेस्ट सीरीज में वापसी कर सकता है. लेकिन, वापसी के साथ किसे रिप्लेस करेंगे, आइये जानते हैं.
इस सीरीज से हो सकती है वापसी
टीम इंडिया से बाहर होने के बाद चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने वापसी की उम्मीद नहीं छोड़ी है और लगातार घरेलू क्रिकेट खेल रहे हैं और अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. रणजी ट्रॉफी 2024 में चेतेश्वर पुदारा ने सौराष्ट्र की तरफ से खेलते हुए झारखंड के खिलाफ नाबाद 243 रन की पारी खेलते हुए अपनी फॉर्म का परिचय दे दिया.
प्रथम श्रेणी के अपने 17 वें दोहरे शतक से पुजारा ने बीसीसीआई के चयनकर्ताओं को ये पैगाम दिया है कि वे चूके नहीं हैं और देश के लिए शानदार प्रदर्शन करने का दमखम अब भी उनमें है. इस प्रदर्शन के बाद संभावना जताई जा रही है कि इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में उनकी टीम इंडिया में वापसी हो सकती है.
Cheteshwar Pujara इस खिलाड़ी को करेंगे रिप्लेस
चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) इंग्लैंड सीरीज में श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को रिप्लेस कर सकते हैं. श्रेयस साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज में बुरी तरह फ्लॉप रहे थे. इस सीरीज से पहले भी टेस्ट क्रिकेट में उनका प्रदर्शन वनडे या फिर टी 20 की तरह प्रभावशाली नहीं रहा है. श्रेयस पिछली 8 टेस्ट पारियों में 4, 12, 0, 26, 31, 6, 0 और 4 रन बना सके हैं. इस खराब प्रदर्शन के बाद संभावना है कि उन्हें टी 20 के बाद टेस्ट टीम से भी ड्रॉप कर दिया जाए. श्रेयस ने अबतक खेले 12 टेस्ट में 1 शतक और 5 अर्धशतक लगाते हुए 707 रन बनाए हैं.
ऐसा है अंतराष्ट्रीय करियर
2010 में अपना टेस्ट करियर शुरु करने वाले चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने टीम इंडिया के लिए 103 टेस्ट मैचों की 176 पारियों में 43.61 के शानदार औसत से 19 शतक जिसमें 3 दोहरे शतक हैं और 35 अर्धशतक की मदद से 7195 रन बनाए हैं. पिछले एक दशक में भारत की टेस्ट क्रिकेट में देश और विदेश में मिली सफलता में इस बल्लेबाज का अहम योगदान रहा है.
ये भी पढ़ें- IPL 2024 से पहले फैंस के लिए आई चौंकाने वाली खबर, सिर्फ इन 2 शहरों में खेले जाएंगे मैच
ये भी पढ़ें- IPL 2024 से पहले एसएस धोनी में आया जवानी वाला जोश, प्रैक्टिस में जमकर जड़े चौके छक्के, VIDEO वायरल