IPL 2024 से पहले फैंस के लिए आई चौंकाने वाली खबर, सिर्फ इन 2 शहरों में खेले जाएंगे मैच 
IPL 2024 से पहले फैंस के लिए आई चौंकाने वाली खबर, सिर्फ इन 2 शहरों में खेले जाएंगे मैच 

IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग का 17 वां सीजन यानी आईपीएल 2024 (IPL 2024) की शुरुआत मार्च में होने वाली है. इसके लिए आईपीएल मैनेजमेंट ने तैयारी शुरु कर दी है. देश में आम चुनावों के बीच इस बार आईपीएल का आयोजन होना है इसलिए लीग के दौरान सुरक्षा व्यवस्था पर खास नजर रहने वाली है. इसी बीच एक बड़ी खबर आई है जो क्रिकेट फैंस को हैरानी और खुशी दोनों दे सकती है.

लीग से जुड़ी बड़ी खबर

WPL 2024
WPL 2024

IPL के साथ ही बीसीसीआई ने महिला क्रिकेटर्स के लिए पिछले साल से विमेंस प्रीमियर लीग की शुरुआत की थी. पहले सीजन की सफलता के बाद बोर्ड WPL का दूसरा सीजन भी आयोजित करने को तैयार है. IPL 2024 से विमेंस लीग को लेकर खबर ये है कि WPL 2024 के सभी मैच दिल्ली और बैंगलोर में खेले जाएंगे.  पिछली बार WPL के मैच मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम और डा डीवाई पटेल स्टेडियम में खेले गए थे.

फैंस के लिए खुशी और मायूसी

WPL 2024
WPL 2024

भारत में विमेन क्रिकेट का क्रेज लगातार बढ़ रहा है. WPL के आने के बाद इसमें और भी बढ़ोत्तरी हुई है. यही वजह है कि सभी महानगरों में विमेंस लीग को लेकर क्रेज है और फैेंस चाहते हैं कि मैच उनके शहर में भी खेले जाएंगे. लेकिन बीसीसीआई धीरे धीरे विमेंस लीग का विस्तार कर रहा है. पहले सीजन में जहां सभी मैच मुंबई के 2 स्टेडियम में हुए वहीं इस बार ये मौका दिल्ली और बेंगलुरु को मिला है. इस फैसले के बाद निश्चित रुप से मुंबई के साथ ही चेन्नई, हैदराबाद, कोलकाता, इंदौर, लखनऊ जैसे शहरों के क्रिकेट फैंस को निराशा हुई होगी.

कब होगी शुरुआत?

WPL 2023

IPL 2024 की शुरुआत की संभावित तारीख 22 मार्च है. वहीं विमेंस प्रीमियर लीग 2024 की 22 मार्च से 17 फरवरी के बीच संभावित है. पहले WPL और फिर IPL फरवरी, मार्च, अप्रैल और मई भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए काफी जोरदार समय रहने वाला है. इन दोनों टूर्नामेंट्स के आयोजन की तैयारी बीसीसीआई शुरु कर चुका है.

ये भी पढ़ें- टीम इंडिया में मौका नहीं मिलने पर सालों डिप्रेशन में चला गया था ये खिलाड़ी, चयनकर्ताओं ने जानबूझकर बर्बाद किया करियर 

ये भी पढ़ें- बड़ी खबर: अफगानिस्तान के खिलाफ मैच से पहले चमकी श्रेयस अय्यर की किस्मत, अचानक मिला टीम में मौका, इस खिलाड़ी को किया रिप्लेस