उमरान मलिक को तगड़ा झटका, हुए IPL 2025 से बाहर, इस खिलाड़ी ने किया रिप्लेस

Published - 17 Mar 2025, 05:56 AM

Umran Malik

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के शुरू होने से पहले भारतीय तेज गेंदबाज उमरान मलिक (Umran Malik) को तगड़ा झटका लगा है। मेगा ऑक्शन में कोलकाता नाइट राइडर्स ने 75 लाख रुपए खर्च कर उन्हें अपने खेमे में शामिल किया था। उमरान मलिक (Umran Malik) की जगह आईपीएल 2025 के लिए टीम में अब 27 साल के खिलाड़ी को शामिल किया गया है। इस गेंदबाज की लंबे समय के बाद केकेआर में वापसी हुई है।

उमरान मलिक हुए IPL 2025 से बाहर

Umran Malik

आईपीएल के 18वें सीजन (IPL 2025) के शुरू होने में पांच दिन बचे हैं। 22 मार्च को कोलकाता में कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के बीच पहला मुकाबला खेला जाएगा। ईडन गार्डन्स में खेले जाने वाले इस मैच के लिए क्रिकेट फैंस काफी उत्साहित हैं। लेकिन इससे पहले केकेआर को तगड़ा झटका लगा है। टीम के युवा गेंदबाज उमरान मलिक (Umran Malik) इंजरी की वजह से पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं। उनकी जगह टीम में 27 वर्षीय खिलाड़ी को मौका मिला है।

KKR से जुड़कर थे उत्साहित

कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ जुडने के बाद उमरान मलिक (Umran Malik) काफी उत्साहित थे। टीम में जगह मिलने के बाद उन्होंने बयान दिया कि ,

“इस सीजन में केकेआर से जुड़कर मैं काफी उत्साहित हूं। मैं कोलकाता की जर्सी पहनने के लिए काफी बेताब हूँ। मैं इसका इंतजार नहीं कर सकता। केकेआर डिफ़ेंडिंग चैंपियन है और इस साल भी उनका खिताब जितना तय है।

इस खिलाड़ी की हुई एंट्री

उमरान मलिक (Umran Malik) के रिप्लेसमेंट के रूप में कोलकाता नाइट राइडर्स में चेतन सकारिया को जगह दी गई है। 27 वर्षीय गेंदबाज का आईपीएल करियर कुछ खास नहीं रहा है। 19 मैच में गेंदबाजी करते हुए वह महज 20 विकेट ही झटक सके। इस दौरान उनकी इकॉनमी रेट 8.43 रही। मालूम हो कि चेतन सकारिया पहले भी कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा रह चुके हैं। पिछले दो साल दिल्ली कैपिटल्स का प्रतिनिधित्व करने के बाद उनकी केकेआर में वापसी हुई है।

अगर उनकी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर की बात की जाए तो चेतन सकारिया ने भारत के लिए एक वनडे मैच खेला है, जिसमें वह दो विकेट झटक सके। जबकि दो टी20 इंटरनेशनल में उनके नाम एक विकेट दर्ज है। दूसरी ओर, उमरान मलिक को पिछले एक साल से टीम इंडिया में शामिल नहीं किया गया है। उन्हें आईपीएल 2024 में भी एक मैच खेलने का मौका मिला।

यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद वरुण चक्रवर्ती ने किया रोंगटे खड़े कर देने वाला खुलासा, बोले- जान से मारने की दी गई धमकी

यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 हारने के चंद दिन बाद ही पाकिस्तान की चमकी किस्मत, मिली एक और बड़े टूर्नामेंट को होस्ट करने की जिम्मेदारी

Tagged:

Kolkata Knight Riders Umran malik Chetan Sakariya IPL 2025
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.