आईपीएल 2021 (IPL 2021) का दूसरा मुकाबला 10 अप्रैल को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया था. इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai super kings) के बीच करारी भिड़ंत हुई थी. दूसरी पारी में शानदार बल्लेबाजी के दम पर इस मुकाबले को दिल्ली ने 7 विकेट से अपने नाम कर लिया था. तो वहीं सीएसके की प्लेइंग 11 से कृष्णप्पा गौथम जैसे प्लेयर बाहर दिखे. इस रिपोर्ट में हम आपको इस खिलाड़ी के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे अच्छी बोली में चेन्नई ने खरीदा. लेकिन पहले मैच में वो सिर्फ पानी पिलाते हुए ही मैदान पर देखा गया.
पहले मैच में चेन्नई का ये गेंदबाज पानी पिलाते हुए आया था नजर
दरअसल पहले मैच में हार के बार चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai super kings) को खराब गेंदबाजी के चलते आलोचनाओं का सामना भी करना पड़ा था. इस खबर में हम बात करने जा रहे हैं. घरेलू क्रिकेट में अपनी गेंदबाजी से प्रभावित करने वाले खिलाड़ी कृष्णप्पा की. जिन्हें चेन्नई ने पहले मैच में टीम की प्लेइंग 11 से बाहर रखा था.
इस साल कृष्णप्पा गौथम (krishnappa gowtham) को राजस्थान रॉयल्स ने नीलामी से पहले ही रिलीज की लिस्ट में डाल दिया था. लेकिन उनके घरेलू मैच में अच्छे प्रदर्शन को देखते हुए ऑक्शन के दौरान उन्हें खरीदने के लिए सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच अच्छी टक्कर देखने को मिली थी.
बड़ी रकम में इस साल बिके थे कृष्णप्पा गौथम
गौथम को अपनी फ्रेंचाइजी से जोड़ने के लिए सनराइजर्स हैदराबाद ने आखिर तक बोली लगाई थी. लेकिन 25 लाख की रकम ज्यादा देकर सीएसके ने उन्हें अपनी टीम में शामिल कर लिया था. इस साल गौथम का बेस प्राइस 50 लाख रूपये का था और हैदराबाद ने उन्हें खरीदने के लिए 9 करोड़ तक की बोली लगाई थी.
हालांकि आखिरी में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai super kings) ने उन्हें 9.25 करोड़ की रकम में खरीदने में कामयाब रही. इतनी बड़ी रकम में बिकने के बाद भी कृष्णप्पा सिर्फ मैदान पर टीम के खिलाड़ियों को पानी पिलाते हुए ही दिखाई दिए हैं. इसके पीछे की एक बड़ी वजह वानखेड़े स्टेेडियम है.
क्या आने वाले मुकाबलों में भी पानी पिलाते हुए नजर आएंगे गौथम
दरअसल चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai super kings) को इस साल जिस पिच पर सबसे ज्यादा मैच खेलने हैं, वो स्पिनरों के लिहाज से उतनी कारगर नहीं है. यानी कि वानखेड़े स्टेडियम में स्पिनरों को तेज गेंदबाजों के मुकाबले बेहद कम मदद मिलती है. यह बड़ी वजह हो सकती है कि, चेन्नई ने गौथम को पहले मैच की प्लेइंग 11 में जगह नहीं दी.
बीते साल पंजाब ने गौथम को सिर्फ 2 ही मैच में खेलने का मौका दिया था. ऐसे में अब आगे के मुकाबले में यह देखना दिलचस्प होगा कि, सीएसके गौथम को प्लेइंग 11 में मौका देती है या फिर वो दूसरे मैच में पानी पिलाते हुए ही नजर आते हैं.