CSK vs DC, MATCH PREVIEW: आईपीएल 2021 के दूसरे मैच के पिच, मौसम सहित जुड़ी सभी जानकारी

author-image
Sonam Gupta
New Update
IPL 2021

इंडियन प्रीमियर लीग 2021 का दूसरा मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) और दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच के लिए दोनों ही टीमें मजबूती के साथ मैदान पर उतरकर जीत के साथ टूर्नामेंट का आगाज करने के लक्ष्य के साथ मैदान पर उतरेंगी। तो आइए मैच से पहले इस महामुकाबले से जुड़ी सभी छोटी-बड़ी जानकारी जान लें।

चेन्नई सुपर किंग्स की वापसी की उम्मीद

Chennai Super Kings

Chennai Super Kings अपना पहला मैच दिल्ली कैपिटल्स के साथ खेलने मैदान पर उतरेगी। फ्रेंचाइजी अब तक 3 खिताब जरुर जीत चुकी है, मगर पिछला सीजन किसी बुरे सपने से कम नहीं था। जहां, टीम प्ले ऑफ में जगह नहीं बना पाई थी।

मगर अब टीम में सुरेश रैना की वापसी हो चुकी है और Chennai Super Kings के फैंस उम्मीद करेंगे कि फ्रेंचाइजी टॉप-4 में पहुंचने के अलावा इस बार अपना चौथा आईपीएल टाइटल जीते। इसके लिए सभी की नजरें सबसे पहले तो कप्तान एमएस धोनी पर टिकी होंगी, क्योंकि निजी तौर पर भी पिछला सीजन माही का अच्छा नहीं रहा था। इसके अलावा सुरेश रैना, रितुराज गायकवाड़, रविंद्र जडेजा व शार्दुल ठाकुर जैसे खिलाड़ियों पर नजर टिकी रहेगी।

ऋषभ पंत की कप्तानी पर टिकी होंगी सभी की नजरें

Chennai Super Kings

दिल्ली कैपिटल्स ने पिछले आईपीएल सीजन में इतिहास रचते हुए फाइनल में जगह बनाई थी। दिल्ली की टीम के लिए श्रेयस अय्यर का ना होना एक बड़ा झटका है। मगर सभी की नजरें ऋषभ पंत पर टिकी होंगी, जो टीम की अगुवाई करने पहली बार आईपीएल में उतरेंगे।

इसके अलावा टीम की नई भर्ती स्टीव स्मिथ को प्लेइंग इलेवन में जगह मिलेगी या नहीं, ये भी देखने वाली बात होगी। वहीं पृथ्वी शॉ व शिखर धवन जिस फॉर्म के साथ आ रहे हैं, उसे दिल्ली कैपिटल्स के लिए जारी रखना चाहेंगे।

यहां देख सकते हैं लाइव स्ट्रीमिंग

आईपीएल 2021 का आयोजन भारत में ही न्यूट्रल वेन्यूज पर आयोजित किया जा रहा है। कोरोना वायरस की आई दूसरी लहर के चलते एक बार फिर टूर्नामेंट बंद दरवाजों के पीछे ही खेला जाएगा। मगर निराश होने की बात नहीं है क्योंकि आप लाइव स्ट्रीमिंग के जरिए पूरे मैच का लुफ्त उठा सकते हैं।

दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर प्रसारित किया जाएगा। वहीं लाइव स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर होगी।

हैड टू हैड

चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच अब तक आईपीएल इतिहास में 23 मैच खेले गए हैं। जिसमें से 15 चेन्नई व 8 दिल्ली ने जीते हैं। ये आंकड़ा आपको यकीनन मैच को चेन्नई के पक्ष में दिखा रहा होगा, लेकिन पिछले दो-तीन सालों में दिल्ली का प्रदर्शन जिस तरह का रहा है, उसे देखते हुए दिल्ली को हल्के में बिलकुल नहीं लिया जा सकता है।

कैसा रहेगा पिच का हाल?

दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला मुंबई के ऐतिहासिक वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा और इस मैदान पर जो भी टीम पहले टॉस जीतेगी वो गेंदबाजी ही करना पसंद करेगी। वानखेड़े स्टेडियम की विकेट हमेशा से ही बल्लेबाजों के पक्ष में रही है और यह पर लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम को हमेशा से फायदा पहुंचता है।

कैसा रहेगा मौसम का हाल?

chennai super kings

आईपीएल 2021 का दूसरा मैच Chennai Super Kings और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा। ये मैच मुंबई में खेला जाएगा। अब 10 अप्रैल को मुंबई में हल्के बादल रहेंगे। तापमान 34 से 27 डिग्री रहेगी, ह्यूमिडिटी 57 % से 70 % होगी तो वहीं हवा 15-25 किलो मीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी।

इस तरह हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन टीम

chennai super kings

दिल्ली कैपिटल्स - शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, स्टीव स्मिथ, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), शिमरॉन हेटमायर, मार्कस स्टोइनिस, रविचंद्रन अश्विन, अमित मिश्रा, इशांत शर्मा, कगिसो रबाडा, उमेश यादव।

Chennai Super Kings - फाफ डु प्लेसिस, रितुराज गायकवाड़, अंबाती रायडू, सुरेश रैना, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, दीपक चाहर, इमरान ताहिर, सैम करन, शार्दुल ठाकुर, ड्वेन ब्रावो।

चेन्नई सुपर किंग्स दिल्ली कैपिटल्स कोरोना वायरस आईपीएल 2021