बांग्लादेश के खिलाफ खुल गई टीम इंडिया की पोल, इस मामले में साबित हुई फिसड्डी, ऐसे कैसे बनेंगे चैंपियन

Published - 21 Feb 2025, 08:39 AM

team india droped catch (2)

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया ( Team India) ने धाकड़ टीम की तरह खेल की शुरुआत की। गेंदबाजी करने उतरी टीम इंडिया के बॉलर्स ने एक के बाद एक विकेट हासिल किया। मैच में एक समय पर माना जा रहा था कि बांग्लादेश टीम आधे ओवर भी नहीं खेल पाएगी और टीम इंडिया के गेंदबाज 100 रनों के स्कोर के पहले ही बांग्लादेश का धाराशाई कर देंगे। लेकिन ऐसा हुआ नहीं, टीम इंडिया ( Team India) की पुरानी गलती एक हार फिर से विरोधी टीम के लिए अच्छे प्रदर्शन की वजह बन गई। जिसके चलते जीत के बाद भी सोशल मीडिया पर भारतीय टीम की खूब ट्रोलिंग हुई।

बांग्लादेश के खिलाफ खुल गई टीम इंडिया की पोल

team india droped catch (1)

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के अपने पहले मैच में भारतीय टीम ( Team India) ने जीत हासिल की। लेकिन जीत के बाद भी फील्डिंग को लेकर टीम इंडिया की बुरी तरह से ट्रोलिंग हुई है। जसप्रीत बुमराह के स्क्वाड में न होने के बाद भी गेंदबाजों ने विरोधी टीम के बल्लेबाजों की टिकने नहीं दिया। बांग्लादेश के 35 रन के स्कोर पर उनकी आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी।

लेकिन फिर शुरु हुआ टीम इंडिया ( Team India) की बुरी फील्डिंग का दौर। सबसे पहले कप्तान रोहित के हाथों एक बेहद आसान कैच स्लिप हो गया। बांग्लादेश की पारी के 9वें ओवर की चौथी गेंद पर कप्तान रोहित शर्मा ने फर्स्ट स्लिप में जेकर अली का आसान सा कैच गिरा दिया। जिसकी वजह से अक्षर पटेल अपनी हैट्रिक नहीं बना सके। जिसके बाद मैच में जाकिर अली ने गिरते विकेट्स के पारी को संभालकर रखा और 68 रन अपने खाते में जोड़े।

team india droped catch

फिर कुलदीप के 20वें ओवर में हार्दिक पंड्या के हाथ से भी गेंद झटक गई। मिड ऑफ पर मौजूद हार्दिक ने तौहीद हृदोय को जीवनदान दे दिया। ये जीवनदान भी टीम को महंगा पड़ा, तौहीद हृदोय ने 100 रन बनाकर बांग्लादेश टीम को मजबूत स्थिती में पहुंचाया। फिर रवींद्र जडेजा के 23वें ओवर की पहली गेंद पर केएल राहुल ने जेकर अली को मैच का दूसरा जीवनदान दिया। केएल के हाथों आसान सी स्टंपिंग मिस हो गई। भारतीय टीम की फील्डिंग विश्व क्रिकेट में उदाहरण हैं, लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ टीम के इस कारनामें के चलते बांग्लादेश 228 रन बनाने में कामयाब रही। अगर टीम इंडिया इसी तरह से फील्डिंग में गलती रही, तो ये स्ट्रॉग टीमों के खिलाफ मुश्किल पैदा कर सकती हैं।

केएल बने बेस्ट फील्डर

टीम इंडिया ( Team India) के फील्डिंग कोच टी दिलीप खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने के लिए हर मैच के बाद टीम में सबसे अच्छी फील्डिंग करने वाले खिलाड़ी को बेस्ट फील्डर का अवॉर्ड देते हैं। बेस्ट फील्डर का अवॉर्ड बांग्लादेश मैच के बाद केएल राहुल को दिया गया। दुबई के मैदान पर लगी बड़ी स्क्रीन पर केएल राहुल के नाम का ऐलान किया गया। रवींद्र जडेजा ने राहुल को मेडल पहनाया। केएल राहुल ने स्टंपिंग के दौरान तीन कैच पकड़े, इसलिए उन्हें ये अवॉर्ड दिया गया। केएल ने तंजिद हसन, सौम्य सरकार और मुशफिकुर रहीम का कैच पकड़ा।

ये भी पढ़ें- बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया आई सामने! 17 सदस्यीय टीम में 6 खतरनाक स्पिनर्स को मौका

ये भी पढ़ें- रोहित शर्मा की वजह से इग्नोर होने वाले ओपनर का रणजी ट्रॉफी में धमाल, 19 बार गेंद को भेजा बाउंड्री पारी, बनाए इतने रन

Tagged:

team india IND vs BAN Champions trophy 2025
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.