रोहित शर्मा की वजह से इग्नोर होने वाले ओपनर का रणजी ट्रॉफी में धमाल, 19 बार गेंद को भेजा बाउंड्री पारी, बनाए इतने रन

रणजी ट्रॉफी ( Ranji Trophy) के पहले सेमीफाइनल में गुजरात के लिए पहला तिहरा शतक लगाने वाले खिलाड़ी ने एक बार फिर से कमाल किया है। उन्होंने 19 बार गेंद को बाउंड्री के बाहर भेजकर विरोधी टीम के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दी हैं।

author-image
CA New Staff
एडिट
New Update
Ranji Trophy priyank panchal

रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) का पहला सेमीफाइनल 'गुजरात बनाम केरल' अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। जहां पर गुजरात के एक धाकड़ बल्लेबाज ने न सिर्फ अपने विकेट को संभालकर रखा, बल्कि 19 बार गेंद को बाउंड्री के बाहर भेजकर विरोधी गेंदबाजों की धज्जियां भी उड़ा दीं। लेकिन ये होनहार सलामी बल्लेबाज टीम इंडिया में ओपनर रोहित की पक्की जगह के चलते अपना स्थान नहीं बना सका। हालांकि, खिलाड़ी ने अपने प्रदर्शन से दिग्गजों का ध्यान अपनी तरफ खींचा है। रोहित की तरह ही इस ओपनर के नाम भी तिहरा शतक है।

गुजरात के लिए खिलाड़ी ने बनाए 148 रन

Priyank Panchal in ranji

प्रियांक पांचाल (Priyank Panchal) ने रणजी सेमीफाइनल (Ranji Trophy) में केरल के खिलाफ 148 रनों की करारी पारी खेली। पारी में प्रियांक ने कई दर्शनीय शॉट्स भी लगाए। प्रियांक ने 62 के स्ट्राइक रेट से 237 गेंदों में 18 चौके और एक छक्के की मदद से 148 रन बनाए थे। प्रियांक पांचाल को जलज सक्सेना ने बोल्ड किया। गेंदबाज ऑलराउंडर जलज सक्सेना ने अब तक पारी में सबसे ज्यादा ओवर फेंके हैं। जलज ने 71 ओवर तक 2.10 की इकोनॉमी से 149 रन खर्च करके 4 महत्वपूर्ण विकेट अपने नाम कर लिए हैं। 

मैच की बात करें, तो केरल ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया और बोर्ड पर 457 रन लगा दिए। जिसके बाद गुजरात टीम बल्लेबाजी के लिए उतरी। जहां पर प्रियांक (Priyank Panchal) ने बल्लेबाजी को संभाला। प्रियांक पांचाल और आर्य देसाई के बीच पहले विकेट के लिए 131 रनों की साझेदारी हुई। जिसके बाद प्रियांक ने मनन हिंग्रारिजा से साथ मिलकर पारी को संभाला। आर्य देसाई ने 73 और जयमीत पटेल ने 79 रन, मनन हिंगरजिया ने 33 और सिद्धार्थ देसाई ने 30 रन बनाए। रवि बिश्नोई के कनकशन सब्स्टीट्यूट हेमंग पटेल ने 27 और उर्विल पटेल ने 25 रन बनाए।

प्रियांक के नाम है गुजरात का पहला तिहरा शतक

प्रियांक पंचाल (Priyank Panchal) गुजरात के लिए प्रथम श्रेणी मैचों में तिहरा शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज हैं। उन्होंने पंजाब के खिलाफ साल 2016 में नाबाद 314 रन बनाए और 1995-96 में मुकुंद परमार के 283 रन के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया था। इसी साल गुजरात ने अपना पहला रणजी खिताब भी जीता था। प्रियांक पांचाल ने अब तक फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 126, लिस्ट ए में 97 और टी20 में 59 मैच खेले हैं। 

इस दौरान प्रियांक (Priyank Panchal) ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 8708, लिस्ट ए में 3672 और टी20 में 1522 रन बनाए हैं। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनके नाम 28 शतक और 34 अर्धशतक हैं। लिस्ट ए खिलाड़ी ने 8 शतक और 21 अर्धशतक जड़े हैं। वहीं, टी20 क्रिकेट में प्रियांक ने 9 अर्धशतक अपने नाम किए हैं। हालांकि, वो अब तक टीम इंडिया में जगह नहीं बना सके हैं। खिलाड़ी जल्द ही 35 साल का भी होने वाला है, इसलिए कहा जा सकता है कि वो अब टीम इंडिया में नहीं दिखाई देंगे। 

गुजरात प्लेइंग-11: प्रियांक पांचाल, आर्या देसाई, सिद्धार्थ देसाई, मनन हिंगराजिया, जयमीत पटेल, उर्विल पटेल (विकेटकीपर), चिंतन गाजा (कप्तान), विशाल जयसवाल, रवि बिश्नोई, अर्जन नागवासवाला, प्रियजीतसिंग जडेजा

केरल प्लेइंग-11: अक्षय चंद्रन, रोहन कुन्नुम्मल, सचिन बेबी (कप्तान), जलज सक्सेना, सलमान निज़ार, वरुण नयनार, मोहम्मद अज़हरुद्दीन (विकेटकीपर), आदित्य सरवटे, अहमद इमरान, एमडी निधिश, नेदुमंकुझी बासिल

ये भी पढ़ें- 6,6,6,6,6,6,4,4,4...., अजिंक्य रहाणे का विस्फोटक अंदाज, मुंबई के लिए वनडे में 8 छक्के और 17 चौके जड़ खेली 187 रन की शानदार पारी

ये भी पढ़ें- जिसका डर था वही हुआ, उन्मुक्त चंद की राह पर चलने वाला है ये भारतीय खिलाड़ी, जल्द छोड़ने वाला है भारत!

Ranji trophy priyank panchal Ranji Trophy 2024-25