एक फिर लाइव मैच में लहूलुहान हुए चमिका करूणारत्ने, गेंदबाजी के दौरान खुद को कर बैठे इंजर्ड, वायरल हुआ दिल दहला देने वाला VIDEO

Published - 10 Jan 2023, 10:25 AM

एक फिर लाइव मैच में लहूलुहान हुए चमिका करूणारत्ने, गेंदबाजी के दौरान खुद को कर बैठे इंजर्ड, वायरल हु...

Chamika Karunaratne: भारतीय टीम और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज का आगाज हो चुका है। गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है। मेहमान टीम के लिए इस मैच की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। वहीं, टीम के स्टार गेंदबाज चमिका करुणारत्ने (Chamika Karunaratne) को इस मुकाबले में एक बार फिर अपने पुराने दर्द से जूझना पड़ा। 10 जनवरी को खेले जा रहे इस मैच में गेंदबाजी करते हुए चमिका के मुंह के टांके खुल गए, जिसके बाद वह लहूलुहान हो गए। इससे जुड़ा एक वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है।

Chamika Karunaratne एक बार फिर लाइव मैच में हुए लहूलुहान

Chamika Karunaratne

दरअसल, पिछले साल दिसंबर में खेली गई लंका प्रीमियर लीग 2022 के दौरान चमिका करुणारत्ने (Chamika Karunaratne) के साथ एक बड़ा हादसा हो गया था। 7 दिसंबर को गाले ग्लैडिएटर्स और कैंडी फाल्कन्स के दरमियान हुए मुकाबले में फील्डिंग करने के दौरान चमिका मुंह के बल गिर गए थे। इस दौरान उन्हें मुंह पर काफी गंभीर चोट लगी थी। यहां तक कि 4 दांत भी टूट गए थे।

इतना ही नहीं उस दौरान उन्हें अस्पताल ले जाना पड़ा था और चमिका को 30 टांके लगे थे। इस घटना के तीन दिन बाद ही वह मैदान पर उतर गए थे। वहीं, अब एक महीने बाद 10 जनवरी को भारत के खिलाफ खेले जा रहे पहले एकदिसवीय मुकाबले में गेंदबाजी करते हुए उनके मुंह के टांके खुल गए।

भारतीय टीम की पारी का 16वां ओवर लेकर आए। इस ओवर की पांचवीं गेंद डालने के बाद जब कैमरा चमिका की तरफ गया तो उनके मुंह से खून निकलते हुए दिखाई दिया। हालांकि, इसके बाद भी उन्होंने खेलना जारी रखा और मैच नहीं रुकवाया। वहीं, अगर मैच की बात करें तो श्रीलंकाई टीम ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम की शुरुआत बेहद ही शानदार रही और टीम के सलामी बल्लेबाजों के बीच 140 से ज्यादा रन की साझेदारी हुई।

Chamika Karunaratne की इंजरी का वीडियो

https://twitter.com/SaddamAli7786/status/1612740469246791683

Tagged:

team india IND vs SL Chamika Karunaratne IND vs SL 1st ODI 2023
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर