टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) बीते एक साल से इंजरी के चलते टीम इंडिया के बाहर चल रहे हैं। हाल ही में बॉर्डर गवास्कर ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया गया है लेकिन उसमें भी शमी को जगह नहीं मिल पाई है।
ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम इंडिया में जगह नहीं मिल पाई है तो ऐसे में उनकी वापसी पर सवाल खड़े हो रहे हैं। शमी (Mohammed Shami) को ना ही उनको टेस्ट टीम में जगह मिली है और ना ही साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाले टी20 सीरीज के लिए। ऐसे में उनके करियर पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
खत्म हुआ Mohammed Shami का करियर
भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) का करियर अब लगभग खत्म होने की कगार पर नजर आ रहा है। बीते एक साल से वो घुटने में इंजरी के चलते क्रिकेट से दूर चल रहे हैं। क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में उन्होंने अपना आखिरी मुकाबला खेला था और उसके बाद से ही वो इंजरी से जूझ रहे हैं। हर किसी को उम्मीद थी कि उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम में शामिल किया जाएगा लेकिन ऐसा नहीं हो पाया है। जिसके बाद से ही उनके करियर पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
टी20 में भी नहीं दिया Mohammed Shami को मौका
टेस्ट सीरीज में फिटनेस के चलते उन्हें मौका नहीं दिया गया लेकिन टी20 में उनको मौका दिया जा सकता था। साउथ अफ्रीका दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया गया है उसमें सभी युवा गेंदबाजों को मौका मिला है लेकिन शमी (Mohammed Shami) को नहीं। तो ऐसे में अब कब हो पाएगी शमी की टीम इंडिया में वापसी, ये है सबसे बड़ा सवाल। शमी (Mohammed Shami) ने हाल ही में बयान दिया था कि अब वो इंजरी से उभर चुके हैं और टीम इंडिया में वापसी के लिए तैयार हैं।
Mohammed Shami का टेस्ट करियर
मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को जब जब टीम इंडिया में खेलने का मौका मिला है उन्होंने अपने आप को हर किसी से बेहतर साबित कर के दिखाया है। लेकिन इसके बाद भी शमी को प्रमुख गेंदबाज के तौर पर नहीं शामिल किया जाता है। साल 2023 में हुए विश्व कप में भी उन्होंने अपनी गेंदाबजी से आग उगलने का काम किया था। मोहम्मद शमी ने भारत के लिए 64 टेस्ट मुकाबले खेले हैं जिसमें उनके नाम 229 रन दर्ज हैं। अगर जल्द ही उनकी टीम इंडिया में वापसी होती दिखाई नहीं देती है तो उनका करियर भी खत्म होने की कगार पर आ जाएगा।
यह भी पढ़िए- अपने इस लाडले को जबरदस्ती टीम इंडिया में एंट्री देना चाहते हैं गौतम गंभीर, अचानक Border Gavaskar Trophy में दिया मौका