गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में उतरने से पहले बदला मुंबई इंडियंस का कप्तान, अब इस खिलाड़ी को सौंपी गई टीम की कमान

Published - 29 Mar 2025, 07:07 AM

Mumbai Indians hardik will back

इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का रोमांच जारी है। अब लीग का 9वां मैच मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाना है। ये मैच गुजरात के होम ग्राउंड अहमदाबाद में खेला जाएगा। लेकिन इससे पहले ही मुंबई इंडियंस के खेमे के लिए बड़ी खबर आ रही है। लीग में अपने दूसरे ही मुकाबले से पहले मुंबई इंडियंस ने अपना कप्तान बदल दिया है। मुंबई इंडियंस को आईपीएल के पहले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स के हाथों हार झेलनी पड़ी थी, अब दूसरे मैच में टीम को जीत का सपना देख रही है। साथ ही टीम के कप्तान पद में भी बदलाव कर दिया गया है।

GT से मैच से पहले मुंबई ने बदला अपना कप्तान

Mumbai Indians hardik will back (1)

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) आईपीएल 2025 के अपने दूसरे मुकाबले को खेलने के लिए तैयार है। पहले मैच में भले ही टीम को सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में हार मिली, लेकिन अब दूसरे मैच में कप्तान हार्दिक की वापसी हो रही है। हार्दिक पांड्या पहले मैच में टीम का हिस्सा नहीं थे, लेकिन अब वो गुजरात बनाम मुंबई के मैच में बतौर कप्तान टीम में मौजूद होंगे। बताते चलें, हार्दिक की कप्तानी में ही गुजरात टाइटंस ने अपने पहले आईपीएल खिताब को साल 2022 में जीता था। वहीं इसके अगले साल भी हार्दिक ने गुजरात को फाइनल तक पहुंचाया था। लेकिन अब हार्दिक मुंबई को जीत दिलाने के उतरेंगे।

क्यों पहले मैच में नहीं थे हार्दिक पांड्या

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच का हिस्सा नहीं बन सके थे। इसका कारण था कि पिछले साल हार्दिक को स्लो ओवर के चलते एक मैच के लिए बैन किया गया था। लेकिन उस सीजन मुंबई इंडियंस अपने सारे मैच खेल चुकी थी। जिसके चलते नए सीजन के पहले ही मैच में हार्दिक को अपनी सजा झेलनी पड़ी थी। लेकिन अब दूसरे मैच में मुंबई इंडियंस के नियमित कप्तान हार्दिक वापसी के लिए तैयार हैं। वो गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच जीताने के इरादे से उतरेंगे।

कैसा रहा है हार्दिक का कप्तानी का करियर

हार्दिक पांड्या ने आईपीएल में अच्छी कप्तानी की है। जैसा कि हमने आपको बताया को गुजरात टाइंटस को चैंपियन बना चुके हैं। साथ ही दूसरी बार रनरअप भी बना चुके हैं। हालांकि, हार्दिक की कप्तानी में मु्ंबई इंडियंस (Mumbai Indians) का हाल कुछ खास नहीं रहा है। हार्दिक ने आईपीएल के 45 मैचों में कप्तानी की है। जिसमें बतौर कप्तान हार्दिक पांड्या की टीम ने 26 मैच जीते हैं और 19 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। इस तरह हार्दिक पांड्या ने बतौर कप्तान 57.77 फीसदी मैच जीते हैं।

ये भी पढ़ें- GT vs MI: पिछले मैच के विलेन को बाहर कर इस विदेशी पर दांव खेलेंगे शुभमन गिल, मुंबई इंडियंस के खिलाफ ऐसी होगी प्लेइंग-XI

Tagged:

hardik pandya Mumbai Indians GT vs MI IPL 2025
Poonam Nishad

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर