टीम इंडिया (Team India) को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC 2023) में हार का सामना करना पड़ा था. ऑस्ट्रेलिया ने WTC फाइनल में भारत को 209 रनों से धूल चटाई थी. इसके बाद अब भारतीय टीम को वेस्टइंडीज का दौरा करना है. जहां दोनों टीमों के 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी20 मुकाबले खेलेगी. वहीं दौरे को लेकर इस बीच एक बड़ी खबर सामने आई है . भारतीय टीम के 17 सदस्यीय दल का ऐलान कर दिया गया है.
Team India का हुआ ऐलान
क्रिकेट एसोशिएशन फॉर द ब्लाइंड इन इंडिया यानी CABI ने टीम इंडिया (Team India) के 17 सदस्यीय स्क्वॉड का ऐलान कर दिया गया है. दरअसल, यह भारतीय ब्लाइंड क्रिकेट टीम (Indian Blind Cricket Team) की घोषणा हुई है. इस टीम की कमान अजयकुमार रेड्डी इलुकी को सौंपी हैं. बता दें कि वर्ल्ड गेम्स में में कुल 5 टीमें हिस्सा ले रही है. जिसमें भारत, पाकिस्तान, बंग्लादेश, इंग्लैंड औस्ट्रेलियाई टीम शामिल है. पुरूष टीम में B-1 औप B-2 समूह से 6-6 खिलाड़ी लिए गए. जबकि B3 से 5 खिलाड़ियों चुना गया हैं.
बी1 - बसप्पा वड्डगोल, ओमप्रकाश पाल, मोहम्मद जफर इकबाल, महाराजा शिवसुब्रमण्यम, नरेशभाई बालूभाई तुमड़ा, नीलेश यादव
बी2 - अजयकुमार रेड्डी इलूरी, पंकज भुए, रामबीर सिंह, नकुल बदनायक, इरफान दीवान, वेंकटेश्वर राव दुन्ना
बी3 - प्रकाश जयरमैया, सुनील रमेश, दुर्गा राव टोम्पाकी, रवि अमिति, दीपक मलिक,
महिल टीम का भी हुआ ऐलान
भारतीय महिला ब्लाइंड क्रिकेट टीम (Women Blind Cricket Team) की कमान सुषमा पटेल की दी गई है. जिन्होंने नेपाल दौर पर टीम का नेतृत्व किया था. ऐसा पहली बार होने जा रहा है भारतीय महिला ब्लाइंड क्रिकेट टीम हिस्सा लेने जा रही है. यह प्रतियोगिता 18 से 27 अगस्त के बीच खेली जा सकती है. महिला टीम में B-1 और B3 समूह से 6-6 खिलाड़ी लिए गए. जबकि B-1 से 4 खिलाड़ियों चुना गया हैं. इन सब प्लेयर्स को इसी साल अगस्त में वर्ल्ड गेम्स में हिस्सा लेना है.
बी1 - वर्षा यू, वलसनैनी रवन्नी, सिमू दास, किलका संध्या, प्रिया, पद्मिनी टुडू
बी2 - गंगव्वा नीलप्पा हरिजन,बसंती हांसदा, प्रीति प्रसाद , सैंड्रा डेविस करिमालिक्कल,
बी3 - सुषमा पटेल, एम. सत्यवती, फूला सारेन, गंगा संभाजी कदम, दीपिका टी.सी, झिली बिरुआ,
यह भी पढ़े: वर्ल्ड कप 2023 से पहले ICC ने लिया बड़ा एक्शन, इस खूंखार गेंदबाज को किया सस्पेंड, खत्म हुआ करियर