ब्रेट ली ने चुनी एशिया की सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग-XI, इन 5 भारतीयों और सिर्फ 2 पाकिस्तानियों को टीम में दी जगह

Published - 12 Sep 2025, 01:56 PM | Updated - 12 Sep 2025, 02:10 PM

Brett Lee

Brett Lee : क्रिकेट की दुनिया में जब भी ऑल-टाइम टीम की बात होती है, तो उसमें जगह पाने वाले खिलाड़ियों को लेकर फैन्स में खासा उत्साह देखने को मिलता है। इसी कड़ी में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ ब्रेट ली (Brett Lee) ने अपनी ऑल-टाइम टी20 एशिया कप टीम का चयन किया है।

इस टीम में उन्होंने कुछ दिग्गज भारतीय खिलाड़ियों को शामिल किया है, वहीं पाकिस्तान से भी दो नामों को जगह मिली है। दिलचस्प बात यह है कि कई बड़े नाम जिन्हें लोग इस टीम का हिस्सा मान रहे थे, वे बाहर रह गए। आइए जानते हैं कौन से खिलाड़ी बने ब्रेट ली (Brett Lee) की इस ख़ास टीम का हिस्सा ।

भारतीय खिलाड़ियों का दबदबा, Brett Lee ने चुने 5 बेस्ट भारतीय खिलाड़ी

ब्रेट ली (Brett Lee) की टीम में भारत का दबदबा साफ देखने को मिला। उन्होंने अपनी ऑल-टाइम एशिया कप टी20 टीम में इनमें दो बल्लेबाज़ विराट कोहली और रोहित शर्मा, विकेटकीपर में एमएस धोनी, ऑलराउंडर में हार्दिक पंड्या और तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह के रूप में पांच भारतीय खिलाड़ियों को शामिल किया है।

यह चयन दिखाता है कि एशिया कप और टी20 क्रिकेट में भारत के प्रदर्शन ने दुनिया भर के क्रिकेट विशेषज्ञों को प्रभावित किया है। विराट कोहली और रोहित शर्मा टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले चुके हैं, लेकिन उनके रिकॉर्ड और योगदान को देखते हुए ब्रेट ली उन्हें अनदेखा नहीं कर पाए।

धोनी को टीम में शामिल करना भी लाजमी था, क्योंकि उन्होंने एशिया कप और टी20 क्रिकेट दोनों में अपनी कप्तानी और विकेटकीपिंग से अमिट छाप छोड़ी है। हार्दिक पंड्या आज भी भारतीय टीम का अहम हिस्सा हैं और उन्हें बतौर ऑलराउंडर इस टीम में शामिल किया गया। वहीं, जसप्रीत बुमराह अपनी घातक गेंदबाज़ी के दम पर इस लिस्ट में जगह बनाने में सफल रहे।

सिर्फ इन 2 पाकिस्तानी खिलाड़ियों को ब्रेट ली ने चुना

जहां भारतीय खिलाड़ियों की मौजूदगी ने सभी को प्रभावित किया, वहीं ब्रेट ली (Brett Lee) ने पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद रिज़वान और हारिस रऊफ के रूप में केवल दो खिलाड़ियों को अपनी टीम में चुना।

सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज़ बाबर आज़म इस टीम का हिस्सा नहीं हैं। बाबर लंबे समय तक पाकिस्तान की बल्लेबाज़ी की रीढ़ माने जाते रहे हैं, लेकिन ब्रेट ली ने उन्हें नज़रअंदाज़ करते हुए हांगकांग के बल्लेबाज़ बाबर हयात को शामिल किया।

छोटे देशों से भी खिलाड़ियों को सम्मान

ब्रेट ली (Brett Lee) ने अपनी टीम का चुनाव करते समय केवल बड़े क्रिकेट देशों तक ही सीमित नहीं रहे। उन्होंने छोटे क्रिकेट खेलने वाले देशों से भी खिलाड़ियों को जगह दी। हांगकांग से बाबर हयात का नाम शामिल किया गया है। यह वही खिलाड़ी हैं जिन्होंने एशिया कप टी20 में शानदार प्रदर्शन करके रोहित शर्मा और मोहम्मद रिज़वान जैसे बल्लेबाज़ों को पीछे छोड़ा था।

यूएई से अमजद जावेद और मोहम्मद नवीद को जगह मिली। इन दोनों ने एशिया कप में अपने प्रदर्शन से साबित किया है कि वे किसी भी बड़े मंच पर अपनी छाप छोड़ सकते हैं।

अफगानिस्तान और श्रीलंका से एक-एक खिलाड़ी को चुना

इस टीम में अफगानिस्तान और श्रीलंका से भी एक-एक खिलाड़ी को चुना गया है। अफगानिस्तान की ओर से कप्तान और स्टार स्पिनर राशिद खान को शामिल किया गया, जिन्होंने टी20 क्रिकेट में अपने स्पिन के जादू से पूरी दुनिया को प्रभावित किया है। वहीं श्रीलंका से वानिंदु हसरंगा का नाम लिया गया है, जो टी20 फॉर्मेट के सबसे खतरनाक ऑलराउंडरों में से एक हैं।

Brett Lee के अंतरराष्ट्रीय करियर पर एक नज़र

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज तेज़ गेंदबाज़ ब्रेट ली (Brett Lee) ने साल 1999 में भारत के खिलाफ मेलबर्न में अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था। अपनी धारदार रफ्तार और घातक यॉर्कर के लिए मशहूर ली ने जल्दी ही खुद को दुनिया के सबसे खतरनाक गेंदबाज़ों में शुमार कर लिया। वह लंबे समय तक ऑस्ट्रेलियाई टीम की गेंदबाज़ी की रीढ़ बने रहे और अपनी रफ्तार से बल्लेबाज़ों को डराते रहे।

ब्रेट ली (Brett Lee) ने अपने टेस्ट करियर में 76 मैच खेले। इन मैचों में उन्होंने 310 विकेट झटके। टेस्ट में उनका बेस्ट गेंदबाज़ी आंकड़ा 5/30 रहा। उन्होंने कुल 10 बार पांच या उससे अधिक विकेट हासिल किए। बल्लेबाज़ी में भी उन्होंने योगदान दिया और 1450 से ज्यादा रन बनाए। तेज़ गेंदबाज़ होने के बावजूद वह लगातार लंबे स्पेल डालते थे और ग्लेन मैक्ग्रा के साथ घातक जोड़ी बनाते थे।

वनडे क्रिकेट में ब्रेट ली (Brett Lee) और भी प्रभावशाली रहे। उन्होंने 221 वनडे इंटरनेशनल मैच खेले और 380 विकेट अपने नाम किए। उनकी गेंदबाज़ी औसत 23.36 रही और उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/22 रहा। ब्रेट ली (Brett Lee)2003 वर्ल्ड कप जीतने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा थे और टूर्नामेंट में 22 विकेट लेकर सबसे सफल गेंदबाज़ों में रहे। वह अपनी तेज़ रफ्तार और डेथ ओवर्स की सटीक गेंदबाज़ी के लिए मशहूर रहे।

साल 2005 में ब्रेट ली ने टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू किया और कुल 25 टी20I मैच खेले। इस दौरान उन्होंने 28 विकेट लिए। टी20I में उनका बेस्ट प्रदर्शन 3/23 रहा। उन्होंने अपनी रफ्तार और अनुभव से टीम को कई अहम मैच जिताए।

ब्रेट ली का ऑल-टाइम एशिया टी20 स्क्वॉड कुछ इस प्रकार हैं :

विराट कोहली, रोहित शर्मा, मोहम्मद रिजवान, बाबर हयात, एमएस धोनी, हार्दिक पंड्या, वानिंदु हसरंगा, रशीद खान, अमजद जावेद, मोहम्मद नवीद, हैरिस रउफ, जसप्रीत बुमराह.

ये भी पढ़े : पाकिस्तान में पैदा होने की इस क्रिकेटर को UAE ने दी सजा, एशिया कप 2025 में खेलने के लिए वीजा देने से कर दिया इनकार

Tagged:

Virat Kohli team india MS Dhoni brett lee All Time Asia XI

ब्रेट ली (Brett Lee) ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ हैं, जो अपनी तेज़ रफ्तार और घातक यॉर्कर्स के लिए मशहूर रहे। उन्होंने साल 1999 में भारत के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया और जल्दी ही दुनिया के सबसे खतरनाक गेंदबाज़ों में गिने जाने लगे।

ब्रेट ली ने अपने करियर में 76 टेस्ट, 221 वनडे और 25 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले। उन्होंने टेस्ट में 310 विकेट, वनडे में 380 विकेट और टी20I में 28 विकेट हासिल किए। वह 2003 क्रिकेट वर्ल्ड कप जीतने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम का अहम हिस्सा थे।