फिल्म 83 को लेकर ट्विटर पर मचा हंगामा, यूजर्स ने लिखा #Boycott83, जानिए क्या है पूरा मामला

Published - 25 Dec 2021, 09:41 AM

फिल्म 83 को लेकर ट्विटर पर मचा हंगामा, यूजर्स ने लिखा #Boycott83, जानिए क्या है पूरा मामला

#Boycott83 : वर्ल्ड कप 1983 की जीत पर बनी फिल्म 83 सिनामाघरों में रिलीज हो चुकी हैं. इस फिल्म के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने इस फिल्म का विरोध करना शुरू कर दिया है. जिसको लेकर लोग ट्विटर पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. फिल्म के रिलीज होते ही हैशटैग बॉयकॉट '83' (#Boycott83) सोशल मीडिया पर ट्रेंड चल पड़ा. फिल्म को बॉयकॉट करने की कई वजह बताई जा रही है. आइए, जानते हैं पूरा मामला क्या है? दीपिका पादुकोण के जेएनयू के छात्रों के समर्थन में पहुंचने के बाद से ही उनके प्रति लोगों की नाराजगी अक्सर सामने आ ही नजर आ जाती है.

ट्विटर पर मचा संग्राम, लिखा #Boycott83

दीपिका पादुकोण के जेएनयू के छात्रों के समर्थन के पहुंचे के बाद आलोचकों के निशाने पर आ ही जाती है. इस फिल्म को फ्लॉप बनाने की बातें करने वाले रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण और कबीर खान के खिलाफ अपनी आवाज उठा रहे हैं. जिसमें इस फिल्म को ना देखने की गुजारिश की जा रही है.

दरअसल, उन्होंने 'टुकड़े-टुकड़े गैंग' का सपोर्ट किया था.दीपिका के खिलाफ लोगों का गुस्सा तब भी ऐसे ही भड़का था, जब उनकी फिल्म 'छपाक' रिलीज हुई थी. तब भी लोगों ने सोशल मीडिया पर उनकी फिल्म को बॉयकॉट करने की मांग की थी. कुछ लोगों ने इस फिल्म को बॉयकॉट करने की कुछ अलग ही वजह बताई है. एक यूजर्स ने कहा है, "याद रखिए, यदि आप अपने पैसे यहां खर्च करेंगे तो फिर से उसका इस्तेमाल ये लूजर्स ड्रग्स खरीदने में करेंगे." यही कारण है कि कई यूजर्स #Boycott83 के साथ हैशटैग #BoycottBollywood भी ट्रेंड करने की अपील कर रहे हैं.

रणवीर सिंह ने दिखाया दमदार अभिनय

रणवीर सिंह ने बॉलीवुड इंडस्ट्री ने एक से एक दमदार फिल्में की हैं. रणवीर सिंह अपने एक्टिंग से किरदार में जान डाल देते हैं. जिसके लिए लोग उनकी फिल्में देखना पसंद करते हैं. सोशल मीडिया पर कुछ लोग इस फिल्म की तारीफ भी कर रहे हैं. रणवीर सिंह स्टारर '83' आखिरकार 24 दिसंबर, शुक्रवार को बड़े पर्दे पर रिलीज हो गई है.

कबीर खान निर्देशित यह फिल्म 1983 के विश्व कप में भारतीय क्रिकेट टीम की ऐतिहासिक जीत पर केंद्रित है, जिसमें रणवीर सिंह (Ranveer Singh) क्रिकेट के दिग्गज कपिल देव की भूमिका निभाई हैं. वही उनकी पत्नी जबकि दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने फिल्म में कपिल की पत्नी रोमी देवी का रोल निभाया हैं.

Tagged:

Ranveer Singh Deepika Padukone
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर